विक्रम भट द्वारा शुरू की गई हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म हेट स्टोरी 4 आज प्रदशित हुई है। पहली कड़ी से ही इस सीरीज की सभी फ़िल्में ईरोटिक रही है। फिल्म-दर-फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही इस चोथी फिल्म ने कथानक नायक के स्थान पर नायिका पर आ गया है जिसमे वह अपने शरीर के साथ दिमाग का इस्तेमाल करती है। बदले की इस कहानी में निर्देशक विशाल पांड्या ने सस्पेंस का तड़का लगाया है जिसमे वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाए है। यह फिल्म जिन दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाई गई है उन्हें यह जरुर पसंद आयेगी। पिछले 12 साल से अपनी पहचान बनाने में जुटी उर्वशी रौतेला के लिए यह फिल्म वरदान साबित होगी। विशाल पांड्या ने उनसे कुछ द्र्श्यो में बेहतरीन एक्टिंग करवाई है।
इस फिल्म की सफलता में जहा इसका विषय अहम् भूमिका निभाता है वही दूसरी तरफ कर्ण प्रिय संगीत भी अपना योगदान देता है। 2005 में आई 'आशिक बनाया आपने' के टाइटल सोंग को री क्रिएट करके पुनः फिल्माया गया है। फ़िल्म के 5 गीतों यह सबसे प्रभावशाली है। अभिनय में उर्वशी के अतिरिक्त विवान का काम अच्छा है। फिल्म को ज्यादातर सेट पर शूट किया गया है। कैमरामेन ने रंग प्रयोजन के जरिए उसको खुबसूरत फिल्माया है। फिल्म का छायांकन सुमिता राडीय का है। लगभग 18 करोड़ बजट से तैयार हुई यह फिल्म अपने तीन दिन के व्यवसाय में 22 करोड़ का कारोबार कर लेगी वैसे यह फिल्म प्रदर्शन पूर्व सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज से 12 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अपने प्राथन वीकेंड में अपनी लागत निकलने के अतरिक्त मुनाफा कमाएगी इसमें दो राय नहीं है। हलाकि इसे बॉक्स ऑफिस पर दिल जंगली से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा।