'टाइगर जिंदा है' ने कमाए 200 करोड़ तो सलमान ने दिया धर्मेंद्र को सरप्राइज

सलमान खान को दर्शक कितना पसन्द करते हैं इस बात को उनकी हालिया प्रदर्शित और सुपरहिट हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने सिद्ध कर दिया है। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन 34.10 करोड़ रूपये, शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए वही रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये, सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये, मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपये और बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये वही गुरूवार को फिल्म ने 15.42 करोड़ का शानदार कारोबार करतें हुए महज 7 दिनों में 206.05 करोड़ का कारोबार करके वर्ष की पहली सबसे तेज गति से 200 करोड रुपये कमाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया।

फिल्म को मिली सफलता के बाद सलमान खान को जैसे ही समय मिला वो धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे हैं। इसकी जानकारी धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। सलमान के इस तरह से अचानक पहुंचने पर खुद धर्मेंद्र के लिए भी सरप्राइज था। 84 वर्षीय धर्मेद्र ने शुक्रवार को अपने फार्म हाउस से सलमान के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इसमें दोनों अभिनेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' में नजर आ चुके धर्मेद्र ने ट्वीट किया, "फार्म में तुम्हारे अचानक आने ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया। सलमान खान तुम मेरे लिए हमेशा बेटे जैसे रहोगे।"

धर्मेद्र इन दिनों 'यमला पगला दीवाना : फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे संस्करण में कृति खरबंदा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इससे पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि, 'अगर मेरी बायोपिक बनती है तो उसके लिए सलमान खान सबसे फिट एक्टर होंगे। मुझे लगता है कि सलमान यह कर सकते हैं। उनकी आदतें भी मेरी तरह हैं।'