टाइगर... बनी बड़ी फिल्म, बजरंगी भाईजान से निकली आगे

टाइगर जिंदा है के जरिए पांच साल बाद परदे पर एक साथ वापसी करने वाले सलमान खान और कैटरीना का जादू अभी भी दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा है। प्रदर्शन के तीन सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318.86 करोड कर लिया है। चौथे सप्ताह के पहले यह फिल्म बजरंगी भाईजान के लाइफ टाइम कलेक्शन (320.24) करोड़ को पीछे छोडऩे में कामयाब हो गई है। तीसरे सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ 21 लाख का कारोबार करके कई नई प्रदर्शित फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। टाइगर ने गत शुक्रवार 3.72 करोड़, शनिवार 5.62 करोड़, रविवार 8.27 करोड़, सोमवार 2.72 करोड़, मंगलवार 2.56 करोड़, बुधवार 2.30 करोड़, और गुरुवार को 2.12 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 318.86 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई दूसरी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि टाइगर बॉक्स ऑफिस पर 1.50 से 2 करोड़ का कारोबार करते हुए सलमान खान की बजरंगी भाईजान को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी। यह सलमान खान की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी बजरंगी भाईजान और सुल्तान इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी। वर्ष 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की गई है। जबकि मूल फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।