एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ कि फिल्म बागी -2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना रखी है और हर दिन बेहतर कारोबार कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने लगभग 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन और सोमवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म के खाते में 10.60 करोड़ आए। इस तरह फिल्म ने 5 दिन में ही 95.80 करोड़ की कमाई कर ली है। खास बात है जहां बागी 2 सोलो रिलीज हुई थी, वहीं इस शुक्रवार भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसका फायदा बागी 2 को मिल सकता है।
ञातव्य है कि इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़, दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए 27.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीन दिन की जबरदस्त कमाई के साथ ही यह फिल्म इस साल तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। इससे पूर्व पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी ने क्रमश: 300 करोड़ और 125 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस बीच अक्षय कुमार की पैडमैन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन वह बेहद कम मुनाफा अर्जित कर पायी जिसके चलते उसे औसत फिल्म माना गया है। उम्मीद है बागी-2 अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी।
फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी हिट रही थी। जिसमें टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी। वहीं फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का निर्माण किया। फिल्ममेकर्स ने बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान कर दिया था। बागी 3 में भी फिल्ममेकर्स ने टाइगर को चुना है। जबकि फिल्म के तीसरे भाग में अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है।