'बागी-2' : टाइगर श्रॉफ की पहली 100 करोड़ी उम्मीद, होगा धमाका

हाल ही में टाइगर श्रॉफ अभिनीत आगामी 30 मार्च को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बागी-2’ का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर को दर्शकों व मीडिया से खासा सराहा है। लगभग ढाई मिनट लम्बे इस ट्रेलर में टाइगर को जिस अंदाज में पेश किया गया है उसे देखकर इस बात का अहसास हो रहा है कि यह फिल्म नए एक्शन सीन्स और टाइगर के नए लुक के कारण दर्शकों में चर्चा का विषय बनेगी। हालांकि यह आईपीएल के दौर में प्रदर्शित हो रही हैं, किन्तु जिस तरह ट्रेलर आया है उसने पूरी फिल्म देखने के प्रति जिज्ञासा बढ़ा दी है।

बागी-2 का ट्रेलर हमें हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टॉलिन की ‘रॉकी’ की याद दिला रहा है। फिल्म का कथानक और एक्शन दृश्य पूरी तरह से उसकी नकल नजर आ रहे हैं। ट्रेलर कसावट भरा है, उम्मीद है निर्देशक अहमद खान ने पूरी फिल्म को अपनी निर्देशकीय क्षमता से बेहतरीन बनाया होगा।

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने जन्म दिन के मौके पर इसके तीसरे भाग के बनाने की घोषणा कर दी है। ऐसा महसूस हो रहा है साजिद नाडियाडवाला को बागी-2 के 100 करोड़ी होने की उम्मीद है जिसके चलते उन्होंने फिल्म प्रदर्शन के छह सप्ताह पूर्व ही इसके तीसरे भाग की घोषणा की है। यदि बागी-2 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होती है तो यह टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली बड़ी हिट होगी। उनकी अब तक जितनी भी प्रदर्शित हुई हैं उनमें से दो—हीरोपंती और बागी—ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 50-50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। फ्लाइंग जट्ट और मुन्ना माइकल अपनी लागत भी नहीं निकाल पायी थी।