टाइगर श्रॉफ ने अब तक कुल मिलाकर चार फिल्मों में काम किया है जिनमें से दो फिल्मों को असफलता मिली है और दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को 127 करोड़ की कमाई दी है।
इस वर्ष 30 मार्च को टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2' का प्रदर्शन होने जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित यह फिल्म मलयालम फिल्म 'क्षणम' का रीमेक है जिसमें मोहनलाल ने केन्द्रीय भूमिका अभिनीत की थी। इससे पूर्व टाइगर साजिद नाडियाडवाला की 'बागी' में नजर आ चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने एक्शन की बदौलत 77 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
आने वाले वर्षों में टाइगर श्रॉफ की बागी-2 के अतिरिक्त 3 अन्य ऐसी फिल्में हैं जो उनका करियर तय करेंगी। इन तीन फिल्मों में टाइगर श्रॉफ रफ टफ लुक में दिखायी देंगे। बागी-2 के बाद उनकी जो फिल्में प्रदर्शित होंगी उनमें से एक करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ ईयर-2 है, जो वर्ष 2012 में आई करण जौहर निर्देशित स्टूडेंट ऑफ ईयर का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा करने जा रहे हैं। दिशा पटनी इस फिल्म में टाइगर की प्रेमिका के रूप में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म आगामी माह फ्लोर पर जाएगी और इसी वर्ष इसका प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी कोई तय तिथि घोषित नहीं की गई है।
एक तरफ जहाँ टाइगर करण जौहर के बैनर से जुडे हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ भी अपने संबंध मजबूत कर लिए हैं। टाइगर इस बैनर की एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इन दोनों सितारों पर कई एक्शन दृश्यों के साथ-साथ डांस दृश्य भी हैं। ज्ञातव्य है कि ऋतिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसिंग एक्टर्स में होती हैं। इसके साथ ही वे एक्शन दृश्यों में भी प्रभावी नजर आते हैं। ऐसे में यह फिल्म दर्शकों के लिए एक सौगात होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इन दोनों सितारों के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। इसके आगामी वर्ष प्रदर्शित होने की उम्मीद है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे जो इससे पूर्व ऋतिक रोशन के साथ बैंग-बैंग नामक सफल एक्शन फिल्म दे चुके हैं।
इन दो फिल्मों के अतिरिक्त टाइगर श्रॉफ के हाथ में निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द की दूसरी फिल्म 'रेम्बो' है, जो हॉलीवुड फिल्म 'रेम्बो' का आधिकारिक रीमेक है। सिद्धार्थ आनन्द ने जोर-शोर से इस फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही उन्होंने इसका एक पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ हाथ में मशीनगन लिए नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर पूरी तरह से 'रेम्बो' के पोस्टर की नकल है। हॉलीवुड फिल्म 'रेम्बो' में सिल्वेस्टर स्टैलोन ने रेम्बो की भूमिका निभाई थी। यह बहुत बडे बजट पर बनने वाली फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनन्द अपनी फिल्म कम्पनी सिद्धार्थ आनन्द पिक्चर्स के साथ एम कैपिटल वेंचर्स, इम्पैक्ट फिल्म्स और ओरिजिनल एंटरटेनमेंट के साथ मिल प्रोड्यूस कर रहे हैं। वर्ष 2016 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। कुछ माह तक यह फिल्म मीडिया और बॉलीवुड में चर्चाओं में रही लेकिन फिर इस फिल्म की चर्चा होना बंद हो गई। अब यह वक्त के गर्भ में है कि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म बनेगी या फिर सिर्फ घोषणा होकर रह जाएगी।