लगभग दो साल के अन्तराल के बाद बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस के नाम से ख्यात अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर से ‘जीरो’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर छाने जा रहे हैं। इस फिल्म को शाहरुख ने अपने तरीके से दर्शकों में बहुत ज्यादा हाइप दी है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाने में सफल होगी। कहने वाले तो यहाँ तक कह रहे हैं कि शाहरुख खान की यह फिल्म कम से कम 300 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
इस फिल्म का निर्देशन आनन्द एल राय ने किया है। 2 नवम्बर को प्रदर्शित हुए ट्रेलर और उसके बाद जारी किए गए गीतों को दर्शकों ने बहुत सराहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी दिखायी देंगी। यह दोनों नायिकाएँ पूर्व में इनके साथ ‘जब तक है जान’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में नजर आ चुकी हैं। इन नामी सितारों और निर्देशक के होने के कारण यह फिल्म दर्शकों में उत्सुकता जगाने में सफल हो गई है लेकिन इनके अतिरिक्त भी कुछ और ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से दर्शक इस फिल्म को देखना चाहेंगे।
कई वर्षों तक एक-दूसरे से मुँह मोड़ते नजर आने वाले सलमान खान और शाहरुख खान में अब पहले की तरह दोस्ती हो गई हैं। इसी के चलते जहाँ शाहरुख खान अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस में जा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने शाहरुख की सफलता में कुछ योगदान देने के उद्देश्य से उनकी फिल्म में कैमियो किया है। आनन्द एल राय ने इन दोनों सितारों पर एक बेहतरीन गीत का फिल्मांकन किया है। देखने वाली बात यह है कि यह गीत फिल्म की सफलता में कितना योगदान देता है।
इस फिल्म की जान इसका किरदार ‘बउआ सिंह’ है। आनन्द ने इस किरदार को अगल तरीके से पेश करके दर्शकों को बेचैन कर दिया है। इस किरदार को दर्शक चाहने लगे हैं। वैसे भी सब जानते हैं कि शाहरुख खान पिछले 25 सालों से किंग ऑफ रोमांस के रूप में ख्यात हैं। इस बात को ‘जीरो’ का रोमांटिक गाना ‘मेरे नाम तू’ साबित करता है।
फिल्म ‘जीरो’ के साथ शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की तिकड़ी फिर से एक बार बड़े पर्दे पर लौट कर आ रही है। अपने जीवन की अन्तिम निर्देशित फिल्म ‘जब तक है जान’ में यश चोपड़ा ने पहली बार इस तिकड़ी को एक साथ पेश किया था। पूरी उम्मीद है कि ‘जीरो’ में भी ये तीनों कलाकार दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे।
इन सबसे ऊपर है इस फिल्म में एक बार फिर से निर्देशक आनन्द औी लेखक हिमांशु का पुन: साथ आना। बॉलीवुड में निर्माता निर्देशक आनंद एल राय ने देसी फिल्मों का एक नया सिलसिला शुरू किया है। शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ में उन्होंने इसी को अपना आधार बनाया है। जिसमें उनका साथ दिया है पटकथाकार और संवाद लेखक हिमांशु ने। इस फिल्म के संवाद सीधे सरल लेकिन दिल को छूने वाले हैं। फिल्म के संवाद दर्शकों पर अपना असर छोडऩे में कामयाब हैं। ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघर जा सकता है और लाइन में लगकर टिकट प्राप्त करने के लिए मशक्कत कर सकता है।