विवादों में फंसी ‘2.0’, मोबाइल आपरेटरों ने की फिल्म पर रोक लगाने की मांग

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की आनेवाली फिल्म 2.0 रिलीज़ होने के पहले ही सुर्खियों मे है। इस फिल्म को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाकर तैयार किया गया है, जिस कारण हर किसी को इससे काफी सारी उम्मीदें हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है। लेकिन इस सभी बातों के बीच इस फिल्म को लेकर ऐसी बात सामने आ रही है जो फिल्म के कलाकारों को परेशान कर सकती है।

मिल रही खबरों के अनुसार मोबाइल आपरेटरों की संस्था सेल्यूलर ऑपरेटर्स असोसियशन ऑफ इंडिया ने, फिल्म के खिलाफ सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म मे सच्चाई को गलत ढ़ग से पेश करना आपरेटरों की संस्था को नागवार गुजर रहा है। इसलिए इस संस्था ने सूचना एंव प्रसारण से मांग की है कि फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को कैंसल कर दुबारा जांच करने की जाए। दरअसल पूरा मामला यह है कि फिल्म मे एक हठी साइंटिस्ट मोबाइल फोन और टॉवर्स के खिलाफ मुहिम छेड़ता है क्योंकि उसका मानना है कि इससे निकलने वाले रेडिएशन वातावरण और पक्षियों को नुकासान पहुंचाते हैं। फिल्म का यही विषय मोबाइल आपरेटरों की संस्था को परेशान कर रही है।

बता दें कि इस फिल्म को कल यानि 29 नवंबर को सभी सिनेमाघरों मे रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म मे अक्षय पहली बार विलेन का किरदार निभाएंगे वहीं रजनी एक साइंटिस्ट और रोबोट के रोल मे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। रजनीकांत की इस फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई कर डाली है। लाइका प्रोडक्शन्स (Lyca Productions) ने '2.0' फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) 60 करोड़ रुपए में बिके। फिल्म के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन बेल्ट ( 120 करोड़ रुपए ), आंध्र प्रदेश/तेलंगाना ( 70 करोड़ रुपए ), कर्नाटक ( 25 करोड़ रुपए ) और केरल ( 15 करोड़ रुपए ) में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचे है, लेकिन अभी तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स को नहीं बेचा है। इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज़ से पहले 370 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु और विदेशों में "सेल्फ-डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल" फिल्म निर्माताओं को उनके लाभ को अधिकतम करने में मदद करेगा।