Tanushree-Nana Controversy: तनुश्री-नाना मामले पर सलमान खान का चौकाने वाला बयान कहा - 'मैं इसके बारे में यहां-वहां से सुन रहा हूं लेकिन मुझे...'

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बॉलीवुड Bollywood एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर Nana Patekar के ऊपर आरोप लगाया है कि साल 2008 फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा। तनुश्री के आरोपों के बाद अब बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है। कई सेलेब्स ने खुलकर तनुश्री का समर्थन किया है। वही कई सेलेबस इस विवाद से बचते हुए नजर आ रहे है। बता दे, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के ट्रेलर लांच पर बिग बी और आमिर किस तरह तनुश्री और नाना विवाद से कन्नी काट गए। वही अब सलमान खान ने भी कुछ ऐसा ही किया। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब सलमान से इस बारे में मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा ‘मुझे इस मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं है। पहले मुझे इस विवाद को समझने दीजिए कि असल में हुआ क्या था ? मैं इसके बारे में यहां-वहां से सुन रहा हूं लेकिन मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं हैं।’ सलमान खान के बयान से साफ है कि वो इस विवाद में पड़ना ही नहीं चाहते हैं।

वही कुछ सितारे खुलकर तनुश्री का समर्थन कर रहे है।

फरहान अख्तर ने पत्रकार जेनिस सीकेरिया का ट्वीट रिट्वीट किया। उन्होंने बताया था कि 'तनुश्री दत्ता जो भी कह रही हैं वो सच है। फरहान ने लिखा कि जेनिस ने बताया कि इस घटना के वक्त वो वहां मौजूद थीं। तनुश्री अपने करियर को देखते हुए 10 साल पहले चुप रह सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनकी कहानी आज भी वैसी ही है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए। इरादे पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।'

वही प्रियंका चोपड़ा ने तनुश्री का समर्थन करते हुए कहा कि दुनिया को ऐसे लोगों पर भरोसा करने की जरूरत है।

स्वरा भास्कर ने तनुश्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे तनुश्री दत्ता पर भरोसा है।'

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने तनुश्री के समर्थन में लिखा कि 'तनुश्री दत्ता होना दुखद है। अकेला और हर ओर से सवाल, कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जिससे उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले। उनके साथ जो भी हुआ वो बेहद डरावना है। उनकी बस एक ही गलती थी कि वो चुप नहीं बैठीं। तनुश्री दत्ता बनने के लिए हिम्मत चाहिए।'

वही आरोपों के कटघरे में खड़े नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में टाइम्स नाउ से कहा कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें, कि तनुश्री दत्ता लगभग 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' नाम की फिल्म में एक स्पेशल गाना करने वाली थीं। जब वो इस गाने की रिहर्सल सेट पर कर रही थीं तो उन्हें नाना पाटेकर की हरकतें ठीक नहीं लगी। इसकी जानकारी जब तनुश्री ने फिल्म के निर्माताओं को दी तो उन्होंने नाना का ही साथ दिया। तनुश्री दत्ता के अनुसार, ‘बात यहीं तक नहीं रुकी। नाना पाटेकर ने एक राजनीतिक पार्टी के गुंडों को बुलाकर मेरी कार पर हमला कराया। वो तो अच्छा हुआ कि सही वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई। उनकी फायरिंग के बाद लोगों ने मेरी कार पर हमला करना बंद किया।’ तनुश्री ने आरोप लगाया है कि नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है, लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।