Tanushree-Nana Controversy: 'हाउसफुल 4' की शूटिंग के दौरान सेट से गायब हुए नाना पाटेकर!

साल 2005 में अपनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने बोल्ड सीन देने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तनुश्री दत्ता ने जहां नाना पाटेकर पर 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर नई बहस को जन्म दे दिया है वही नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है कि, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं। इसलिए उन्‍हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है।'

इस विवाद में बॉलीवुड की कई हस्तियाँ तनुश्री के सपोर्ट में खड़ी हुई है वही कई बड़े स्टार्स जैसे अमिताभ, आमिर और सलमान ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया है। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने खुलकर नाना के पक्ष में तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर नाना का समर्थन किया है। हालांकि, फराह के इस निर्णय से तनुश्री दत्ता भी चकित हैं। दरअसल फरा​ह खान ने नाना पाटेकर के समर्थन में खड़े होने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। फराह ने नाना पाटेकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए चुटीले अंदाज में लिखा है 'नाना पाटेकर इंस्टाग्राम पर पहली दफा'। हालांकि इस तस्वीर में 'हाउसफुल 4' की टीम भी नजर आ रही है, लेकिन ऐसे वक्त में जब नाना विवादों में घिरे हुए हैं फराह की ये पोस्ट किसी के गले नहीं उतर रही है।

बता दे, इस समय नाना जैसलमेर में 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में मशगूल हैं। वही बॉलीवुड लाइफ के अनुसार नाना पाटेकर गुरुवार को ही जैसलमेर पहुंचे हैं लेकिन इस दौरान क्रू के किसी भी सदस्य ने उन्हें सेट पर स्पॉट नहीं किया है। नाना को यहां फिल्म के बाकी क्रू को ज्वाइन कर अपने सीक्वेंस शूट करने थे, लेकिन ऐसा फिलहाल तो होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। खबरों की मानें तो अब साजिद खान नाना पाटेकर के सीक्वेंस बाद में शूट करने का प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि कृति सेनन और पूजा हेगड़े फीमेल लीड में हैं। इस पूरी घटना को लेकर नाना पाटेकर की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


बता दें कि तनुश्री दत्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि नाना पाटेकर का महिलाओं को हैरेस करने का पुराना इतिहास रहा है और फिल्म जगत में एक्टर की हरकतों से हर कोई वाकिफ है। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर राजनीतिक गुंडों का इस्तेमाल कर उनपर और उनके परिवार पर हमला करवाने का आरोप भी जड़ा है।

बता दें कि तनुश्री दत्ता के इन आरोपों पर अब नाना पाटेकर का भी बयान सामने आ चुका है। नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में टाइम्स नाउ से कहा कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।