तनुश्री दत्‍ता मामले में नया मोड़, नाना पाटेकर की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कैंसिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में हर रोज कोई न कोई नया बयान या खुलासा सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक नाना पाटेकर ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा था। मगर हाल ही में जब वह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में उन पर तनुश्री के आरोपों से जुड़े सवालों की भी बौछार हो गई। इस पर नाना पाटेकर ने कहा था कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बात रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मैं 10 साल पहले कह चुका हूं कि यह झूठ है। अब जो झूठ है, वह झूठ है।' लेकिन अब खबर आ रही है कि नाना की ओर से की जाने वाली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कैंसिल कर दी गई है। हाल ही में नाना पाटेकर की ओर से कहा गया था कि इस मामले पर सोमवार को मीडिया के सभी सवालों के जवाब वे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में देंगे।

नाना पाटेकर शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने तनुश्री को लीगल नोटिस भी भेजा है। वहीं नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने भी नाना के ख‍िलाफ ओश‍िवरा पुल‍िस स्‍टेशन में लिख‍ित श‍िकायत दर्ज करा दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हमारे पास शिकायत दर्ज कराई। अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।'' सूत्रों की मानें तो इस शिकायत में नाना पाटेकर के अलावा डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य का नाम भी है।

बता दें, साल 2004 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीतने वाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'ढोल', 'गुड बॉय बेड बॉय', 'स्पीड' जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।

प्रीत‍ि जिंटा ने कहा,'मैं खुशनसीब हूं मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ अगर मेरे साथ ऐसा होता तो...'

बॉलीवुड Bollywood अभिनेत्री प्रीत‍ि जिंटा से हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब कंगना और रितिक मामले पर पूछा गया की इस कंट्रोवर्सी उनको कौन सही लगता है? तो जवाब देते हुए प्रीत‍ि ने कहा- अब ये मामला पुराना है। न तो रितिक ने मुझे कुछ बताया है और न ही कंगना ने। इसके बाद तनुश्री और नाना पर भी बात करते हुए प्रीति ने बताया कि "ये केवल भारत में नहीं, बल्‍क‍ि हर देश में है। सबसे पहले ये स्वीकार करने की जरूरत है कि हमारी इंडस्‍ट्री में ये प्राब्लम है। अब इसे स्‍वीकार करने की जरूरत है।"

इसके बाद प्रीति ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जो बेवजह किसी विवाद को बढाते है। उन्होंने कहा यदि आपके किसी के लिए अच्छा नहीं बोल सकते तो बहतर है आप अपना मुंह बंद रखे। ये प्राब्लम केवल महिलाओं की नहीं पुरुषों के साथ भी ऐसा होता है।अपनी बात को आगे बढाते हुए प्रीति ने कहा कि अगर कोई आपको रात के 2 बजे कॉल कर कहे कि मेरे कमरे पर आओ मेरे पास आपके लिए काम है, तो अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करें।"

बॉलीवुड में कास्‍ट‍िंग काउच पर प्रीति से पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी छेड़छाड़ हुई? इस पर प्रीति ने कहा "मेरे साथ ऐसा होता तो मैं कूट देती। मैं खुशनसीब हूं मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।"

कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक पर लगाया आरोप, कहा - वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मेरे बालों को सूंघते थे...

फिल्म 'मणीकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर आरोप लगाया है कि 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' रनौत ने कहा, फिल्म निर्माता हंसल मेहता और स्टोरी राइटर अपूर्व असरानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने विकास बहल के इस काम को गलत ठहराया है।

दरहसल, अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया है। 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया। बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे। हफपोस्ट इंडिया में हाल ही में छपे एक आलेख में महिला ने अपने आरोपों को दोहराते हुए उस घटना के बारे में डीटेल में जानकारी शेयर की थी। अब उस महिला के सपोर्ट में कंगना ने एक बयान में कहा, ‘मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं। हम जब 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं।'