बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में अब सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने दखल दिया है। एसोसिएशन ने तनुश्री और नाना को लेटर भेजकर इस विवाद में मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा है। आपको बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। तनुश्री के इस खुलासे के बाद बॉलीवुड के कई सितारे उनके समर्थन में खड़े हैं तो कुछ इस पूरे मामले में बोलने से कतरा रहे है।
बता दे, 2 अक्टूबर को CINTAA ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए एक माफीनामा जारी किया था, इस माफीनामे में CINTAA तनुश्री दत्ता से माफी मांगी है और यह माना है कि 10 साल पहले उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांस सिंह ने अपने बयान में कहा था कि असोसिएशन को तनुश्री दत्ता की शिकायत साल 2008 में मिली थी लेकिन वो इस मामले को ठीक तरह से हैंडल नहीं कर पाई। स्टेटमेंट के अनुसार, ‘साल 2008 में तनुश्री दत्ता के द्वारा CINTAA को दी गई शिकायत के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर आए हैं कि कमेटी ने इस केस को उस समय सही तरह से हैंडल नहीं किया था।’
स्टेटमेंट में तनुश्री से माफी मांगते हुए लिखा गया था कि, ‘भले ही उस समय एक्जीक्यूटिव कमेटी दूसरी रही हो लेकिन हम तनुश्री से माफी मांगते हैं कि उनकी सुनवाई सही तरीके से नहीं की गई।’ CINTAA ने तनुश्री को एक लेटर लिखा है जिसमे एसोसिएशन ने लिखा - अपने मेंबर्स के हक, उनकी गरिमा और सेल्फ रिस्पेक्ट की सुरक्षा करने की हमारी मंशा पर कोई शक नहीं है। यदि आप चाहती हैं तो हम आपकी शिकायत पर फिर सुनवाई करना चाहते हैं। हम आपको और नाना पाटेकर को आमने-सामने बैठाकर इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करेंगे। आपने राकेश नारंग, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी का नाम लिया है। हम आपको आश्वासन देते हैं इन मेंबर्स को बुलाकर भी हम इस केस की निष्पक्ष तरीके से जांच करेंगे। अगर आप पुलिस या कोर्ट का रास्ता अपनाती हैं तब भी सिंटा के लीगल सलाहाकर आपकी हर संभव मदद करेंगे।
नाना से मांगा उनका पक्ष नाना पाटेकर को भेजे लेटर में सिंटा ने लिखा है- 2008 में हमारी मेंबर तनुश्री दत्ता की शिकायत के बारे में मीडिया में आ रही रिपोर्ट से हम बेहद चिंतित हैं। जैसा आप हमारे एक मेंबर हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या आप इस पर कोई कमेंट या बयान जारी करना चाहते हैं। इसके अलावा आप हमसे पर्सनली मिलकर भी मिल सकते हैं।
सिंटा ने लिखा- हम किसी भी निर्णय में पहुंचने से पहले आपका पक्ष सुनना चाहते हैं। संगठन के संयोजक घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा-तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले भी सिंटा में कंप्लेन फाइल की थी। तब कमेटी मेंबर्स कोई और थे लेकिन अब हम लोग हैं।
मीडिया के आगे दी सफाईनाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी लीगल टीम ने फिलहाल कुछ भी बोलने के लिए मना किया है। मेरे वकीलों ने जो कहा है वह बात मैं मान रहा हूं। इसी वजह से वह अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हैं।
बता दें, साल 2004 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीतने वाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'ढोल', 'गुड बॉय बेड बॉय', 'स्पीड' जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।
#Meetoo: मशहूर टीवी शो 'तारा' के 'सबसे संस्कारी एक्टर' ने मेरा रेप किया, लेखिका विनता नंदा ने दर्द किया बयां टेलीविजन लेखिका, निर्देशक और निर्माता विनता नंदा ने अपने मशहूर टीवी शो 'तारा' के लीड एक्टर पर रेप और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये बताई है। उन्होंने लिखा कि आरोपी एक्टर शराब के नशे में शो के सेट पर आता और एक्ट्रेस के साथ बुरा बर्ताव करता। वह एक्टर उनका दोस्त था और उस समय का बड़ा स्टार भी था। एक्ट्रेस ने जब शिकायत की तो हमने उसे एक मौका दिया। लेकिन उसकी हरकतें नहीं रूकी और एक रोज उसने शराब के नशे में सेट पर एक्ट्रेस से दुर्व्यवहार किया। एक्ट्रेस ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उस एक्टर को शो से हटा दिया गया।
नंदा ने हालांकि उस एक्टर का नाम नहीं लिखा है लेकिन उसकी पहचान की तरफ इशारा करते हुए 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल किया। इससे लगता है कि उनका आरोप एक्टर आलोक नाथ पर है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने आलोक नाथ को घेरना शुरू कर दिया।
विनता ने लगभग 20 साल पुरानी घटना शेयर करते हुए लिखा- ये 20 साल पुरानी घटना है। इस एक्टर की वाइफ मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। एक दिन वह शहर से बाहर थीं तो उसने मुझे घर में पार्टी के लिए इनवाइट किया। हमारे लिए ये नॉर्मल बात थी। हमारे थिएटर ग्रुप के सभी दोस्त पार्टी में मिलते रहते थे। पार्टी में मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था। रात लगभग दो बजे जब हमने घर छोड़ा तो मुझे अजीब सा लगा। मैं अपनी घर की तरफ निकल गई।
विनता लिखती हैं- मुझसे किसी ने ड्रॉप के लिए नहीं पूछा। सड़क खाली थी और मेरे घर भी काफी दूर था। तभी इस एक्टर ने गाड़ी रोकी और मुझे घर छोड़ने का ऑफर दिया। मैं इन्हे जानती थी इस वजह से उनकी कार में बैठ गई। मुझे याद है कि मेरे मुंह पर जबरदस्ती और शराब डाली गई थी और मेरा लगातार शोषण हो रहा था।
विनता अपनी पोस्ट में लिखती हैं- अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे काफी दर्द हो रहा था। मेरा न सिर्फ रेप हुआ था बल्कि मेरे ही घर में मेरे साथ काफी बर्बरता हुई थी। मैं अपने बेड से उठ नहीं सकी। मैंने इसके बारे में अपने दोस्तों को बताया लेकिन, सभी ने मुझे इस हादसे को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
विनता के मुताबिक- इसके बाद मेरी कंपनी बंद हो गई लेकिन मुझे एक चैनल के सीरयल को लिखने और डायरेक्ट करने का मौका मिला। लेकिन उस एक्टर ने ऐसा माहौल बना दिया मैंने सीरियल के प्रोड्यूसर से कहा कि मुझे डायरेक्टर नहीं बनना है। मैं इस शख्स के आस-पास नहीं रहना चाहती थी।