एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अब स्वरा भास्कर इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बताया। हाल ही में स्वरा भास्कर काउस्टिंग काउच पर अपना एक्सपीरियंस लोगों के सामने शेयर किया। जब इस इवेंट में स्वरा से कास्टिंग काउच की रियलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुआ एक वाकया शेयर किया।
स्वरा कहती हैं, 'एक बड़े प्रोड्यूसर के मैनेजर ने उनके घर का पता पूछा। ये मुलाकात बिना जान पहचान वाली थी और मैं इस मीटिंग से बाहर जाने की सोच रही थी। जब मैं इस मीटिंग से बाहर जाने लगी तो उस शख्स ने आकर उसे किस करने की कोशिश की।
आगे स्वरा ने कहा, 'मुझे एकदम से लगा कि उसने मेरे कान में किस करने की कोशिश की और कहा, आई लव यू बेबी। ये सुनते ही मैंने हटने की कोशिश की तो उसका मुंह मेरे बालों के पास था। ये सब भी कास्टिंग काउच का एक हिस्सा है। इसके अलावा स्वरा ने फेमिनिज्म पर भी अपने विचार रखे।'
बता दे, स्वरा भास्कर ने फिल्मों में अभिनय करना शुरू करने से पहले वह दिल्ली में एनके शर्मा के “एक्ट वन” थियेटर ग्रुप से जुड़ी थीं। इसके बाद वह 2008 में मुंबई चली गईं और 2009 की फिल्म माधोलल Keep Walking के साथ अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय ऑडियंस का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद तब उन्होंने संजय लीला भंसाली की गुजारिश (2010) में हितिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ सपोर्टिंग रोल किया।