बॉलीवुड एक्टर्स अपनी अदाकारी के लिए और उसके प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। आपको अमिताभ बच्चन के साथ हुआ फिल्म कुली का हादसा तो याद ही होगा जब शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। को-एक्टर पुनीत इस्सर के साथ लड़ाई के एक दृश्य में चूक की वजह से मेज का किनारा उनके पेट पर लग गया। इस हादसे में बच्चन का लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया। और बहुत दवाओं और दुआओं के बाद अमिताभ बच पाए। ऐसे हादसे बॉलीवुड कलाकारों के साथ हुए हैं जब वे मौत के मुंह से बचकर आये। तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ और कलाकारों के बारे में जो शूटिंग करते समय हुए जख्मी...
* सलमान खान :सलमान खान ने अपनी लाइफ का यह एक्सपीरियंस खुद शेयर किया था। उनके मुताबिक, जब वे फिल्म 'तेरे नाम' (2003) की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक सीन के लिए ट्रेन के सामने चलना था। अचानक उन्हें लगा कि ट्रेन उनके बिल्कुल करीब आ गई है। तब उनकी जान बचाने के लिए एक को-एक्टर ने उन्हें धक्का देकर पटरी से हटाया था।
* ऐश्वर्या राय :ऐश्वर्या राय उस वक्त 'खाकी' (2004) की शूटिंग कर रही थीं, तब एक अनकंट्रोल जीप उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे वे सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था।
* जॉन अब्राहम :जॉन अब्राहम जब शूट आउट एट वडाला 2013 में क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे तो अनिल कपूर ने एक ब्लैंक बुलेट जॉन अब्राहम के सामनेे फैंकी इस बीच उन दोनों के बीच 15 फीट की दूरी हो चाहिए थी लेकिन वह दूरी 1।5 मीटर थी। उस समय बुलेट जॉन के जाकर सीधा गर्दन के राइट साइड में लगी थी।
* रणवीर सिंह :फिल्म ‘गुंडे' के एक गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर घायल हो गए थे। रणबीर को इस दुर्घटना में गहरी चोट लगी थी। चोट रणबीर के गाल पर लगी थी जिसके चलते उन्हें कुछ टाकं भी लगाने पड़े थे।
* ऋतिक रोशन :ऋतिक रोशन फिल्म कृष जो कि 2006 में इस फिल्म की शूटिंग के समय एक सीन में ऋतिक किसी केबल के जरिए एक ऊंची केबल पर चढ़ रहे थे वह जिस ऊंचाई से वे गिरे वह करीब 50 फीट थी। ऐसा ही एक हादसा ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के दौरान भी हुआ था लेकिन वह अचानक से वहीं गिर गए। तब उनके सर में ब्लड क्लॉट हो गया, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी।
* अक्षय कुमार :अक्षय कुमार जो कि स्टंट्स के माहिर माने जाते हैं को भी इन स्टंट्स के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था। राउडी राठौर मूवी के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी। हालांकि इन्होंने उसी वक्त शूटिंग शुरू कर दी थी पर बाद में दर्द का अहसास हुआ तो शूटिंग रोकनी पड़ी।
* सैफ अली खान :सैफ अली खान कि फिल्म क्या कहना 2000 के एक सीन की शूटिंग के समय सैफ का बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। उस समय वहां सेट पर प्रिती जिंटा भी थी। सैफ के शरीर में अलग-अलग हिस्सो में कई जगह चोट आयी।