बॉलीवुड के मशहूर सितारों को कौन नहीं जानता। बच्चे-बच्चे के मुंह पर इनका नाम छाया हुआ रहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होनें बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने नए नाम से बने हैं। जबकि उनके असली नाम कुछ ओर ही हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने अपना रियल नाम बदलकर नया नाम रखा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमकाई। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका असल नाम कुछ ओर हैं।
* अजय देवगन :
एंग्री मैन अजय देवगन का रियल नेम विशाल देवगन है, लेकिन बॉलीवुड में ऊंची छलांग लगाने के लिए इन्होंने अपना नाम बदलकर विशाल देवगन रखा।
* रजनीकांत :
साउथ के सुपस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। लेकिन दुनिया इन्हें रजनीकांत नाम से ही जानती है क्योंकि इन्हें पहचान इसी नाम ने दिलाई।
* अमिताभ बच्चन :
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना नाम बदलकर सिनेमा में कदम रखा था। अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है।
* सलमान खान :
बॉलीवुड के दबंग कहलाने वाले सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। लेकिन बॉलीवुड में इन्होंने नाम बदलकर सलमान खान रख लिया और इन किस्मत चमक उठी।
* आमिर खान :
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, लेकिन अब पूरी दुनिया इन्हें आमिर खान नाम से जानती है।
* जॉन अब्राहम :बॉलीवुड के देसी ब्वॉय जॉन अब्राहम का रियल नाम फरहान अब्राहम है। लेकिन जॉन नाम से इन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिली।
* जीतेन्द्र :
70-80 के दशक के बेहतरीन एक्टरों में से एक रह चुके जीतेन्द्र का रियल नाम रवि कपूर है। हालांकि इन्हें जीतेंद्र नाम से बहुत ऊंची पहचान मिली।
* दिलीप कुमार : गुजरे जमाने के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का रियल नेम मोहम्मद युसूफ खान है।
* मधुबाला :
70 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में से एक नाम मधुबाला का भी है। लेकिन इनका असली नाम मुमताज जेहन देहलवी था।