गुरुवार की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। धारदार चाकू से लगातार 6 बार सैफ पर वार किया गया, जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आईं। इस हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू की पहली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर लीलावती अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी की गई है।
सैफ के शरीर से निकला चाकू का टुकड़ासामने आई तस्वीर में चाकू का धारदार हिस्सा दिखाई दे रहा है, जो हमले के दौरान टूटकर सैफ अली खान की पीठ में फंस गया था। गंभीर हालत में सैफ को खून से लथपथ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी करके इसे बाहर निकाला। चाकू का यह टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर था, जो उनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। इसके अलावा, हमले के कारण पैरालिसिस का खतरा भी था।
रीढ़ की हड्डी से लेकर गर्दन तक गंभीर चोटेंइस चाकू से किए गए वार में दो बेहद गंभीर थे। रीढ़ की हड्डी के पास गहरे घाव के अलावा, गर्दन और हाथ पर भी चाकू से हमला किया गया था। डॉक्टर्स ने समय रहते सर्जरी कर चाकू का हिस्सा निकाल दिया और फिलहाल सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है।
चश्मदीद का बयानहमले के समय सैफ के घर में मौजूद उनकी मेड अरियामा ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि रात के समय उन्होंने बाथरूम के पास किसी परछाई को देखा। पहले उन्हें लगा कि वह करीना कपूर हैं, लेकिन नजदीक जाने पर हमलावर ने उन्हें दबोच लिया और चुप रहने की धमकी दी। अरियामा ने आगे बताया कि हमलावर ने पैसे की मांग की थी। उसने कहा कि उसे एक करोड़ रुपए चाहिए। इसी बीच सैफ अली खान मौके पर पहुंचे और हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।