श्रीदेवी की मौत पर अब सियासत, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बोली चौकाने वाली बात

54 साल की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में निधन हो गया। जहां एक तरफ फैंस और परिवार को उनके पार्थिव शरीर का इंतजार है वहीं उनकी मौत पर सियासत शुरू हो गई है। जहा समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी कभी शराब नहीं पीती थीं जबकि दुबई के डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में उनके शरीर में अल्कोहल के अंश मिलने की बात कही गई है। साथ ही उनकी मौत का कारण गलती से डूबना बताया गया है। वही अब इस मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक चौकाने वाली बात बोल डाली। उन्होंने कहा स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताई है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता। स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी राय में ये मौत नहीं बल्कि हत्या है।

वही पूर्व सांसद अमर सिंह का कहना है कि बोनी कपूर को श्रीदेवी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था। उन्होंने बोनी को एक्ट्रेस को दुबई में अकेले छोड़कर यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भी लताड़ा। हालांकि बोनी द्वारा यूपी के समिट में शामिल होने के सबूत नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने इसमें शिरकत की थी। बता दें कि मोहित मारवाह की शादी के बाद बोनी अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मुंबई लौट आए थे जबकि श्रीदेवी वहां अकेले थीं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह जाह्नवी के लिए शॉपिंग करने के लिए वहां रुकी थीं तो कुछ में अपनी पेंटिग्स को नीलाम करने की बात सामने आ रही है।

बता दे, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद अब यह मामला और भी उलझता नजर आ रहा है। पुलिस अभी तक मौत के पूरा घटनाक्रम की पुष्टि नहीं कर पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जारी होने के बाद दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत के मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

होटल के जिस कमरे में श्रीदेवी की मौत हुई उस पूरे फ्लोर को सील कर दिया गया है। वहीं, अब पुलिस एक्ट्रेस के फोन रिकॉर्ड को भी ट्रेस करने में लगी है। बोनी कपूर का बयान भी दोबारा लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में ले लिया है। हाउसकीपिंग स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शव को भारत लाने के लिए जिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत है वह अब जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी। श्रीदेवी की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस उन कड़ियों को एक बार फिर सिलसिलेवार रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की कोशिश है कि इस तरह वह मामले की तह तक पहुंच सके, कि आखिर कैसे और किन हालात में एमिरेट्स टावर के रूम नंबर 2201 में उनका शव मिला। पुरे मामले की जांच फिलहाल दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले है। दुबई के लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट को आगे की जांच के लिए फिर पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभाग को पार्थिव शरीर को मृतक के देश भेजने से रोक भी सकते हैं।