सलमान खान के साथ अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत करने वाले सूरज बडज़ात्या ने अपनी अगली फिल्म के लिए नए सितारों को चुनने का फैसला किया है। उनका यह फैसला सही है। 52 वर्षीय सलमान खान के साथ सूरज ‘मैंने प्यार किया’ नहीं बना सकते। इसके लिए उन्हें 24 वर्षीय युवाओं की आवश्यकता है, जो उन्होंने अपनी पटकथा में महसूस की है।
‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान खान के साथ सूरज बडज़ात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और इसके 16 वर्षों बाद उन्होंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसा हादसा बनाकर स्वयं को सामान्य निर्देशकों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर लिया। हालांकि जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार उनकी अगली फिल्म का निर्देशन वे स्वयं नहीं बल्कि प्रेम रतन धन पायो में उनके सहायक रहे चार निर्देशकों में से कोई एक करेगा।
‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन इस फिल्म को समीक्षकों व दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस फिल्म की सफलता ने निर्देशक सूरज बडज़ात्या की निर्देशकीय क्षमता पर सवाल उठाया था कि आखिर वे कैसे ऐसी बेसिरपैर की फिल्म बना सकते हैं। अब देखना यह है कि उनका यह अगला प्रोजेक्ट जो कि फैमिली ड्रामा है, कुछ नया लेकर आयेगा है या फिर उनके बैनर की ही किसी हिट फिल्म का रीमेक होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।