सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और यह यह फिल्म बजट निकालने के कोसो दूर है। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phir Bhag Jayegi' उम्मीद के मुताबिक वो कमाल नहीं दिखा पा रही है, जो इसकी प्रीक्वल ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने दिखाया था। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जहां हिट थी, वहीं इसके उलट ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ सोनाक्षी सिन्हा के होने के बावजूद बॉक्स आॅफिस Box office पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन इस फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन वीकेंड में कलेक्शन में मामूली बढ़त जरूर मिली थी। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ के 6 दिनों के आंकड़े शेयर किए हैं, जिनके अनुसार बीते दिन सोनाक्षी की फिल्म ने 1.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिसको मिलाकर अब फिल्म की कुल कमाई 16.96 करोड़ रुपये हो गई है। बता दे, फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है।
अगर फिल्म के 6 दिनों की कमाई की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार है:
पहले दिन: 2.70 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 4.03 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 5.05 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 2.05 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 1.71 करोड़ रुपये
छठे दिन: 1.42 करोड़ रुपये
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के पास और ज्यादा कलेक्शन जुटा पाने का बिल्कुल वक्त नहीं है क्योंकि शुक्रवार को 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने पर सोनाक्षी की 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' पर असर पड़ना तय है। सोनाक्षी की बीते कुछ वक्त से रिलीज फिल्में कोई खास कमान नहीं दिखा पाई हैं ऐसे में इस फिल्म का ऐसा कलेक्शन उनके करियर के लिए भी मुसीबत बन सकता है। इन दोनों फिल्मों को लेकर इस समय दर्शकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देखना होगा कि ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ की कमाई इन दोनों फिल्मों की रिलीज से प्रभावित होगी या नहीं ?