बिकीनी पहनने और बोल्ड सीन करने को लेकर सारा अली खान ने दिया बेबाक बयान

अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के सितारे इन दिनों बुलंदियों में चल रहे हैं। सारा की डेब्‍यू फिल्‍म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ ने बॉक्स ऑफिस (Kedarnath Box office Collection) पर 50 करोड़ के आंकडे को पार करते हुए न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की है, अपितु उसने मुनाफा कमाना भी शुरू कर दिया है। इस फिल्म की लागत प्रचार खर्च सहित 45 करोड़ आई है। रविवार को दसवें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.33 करोड़ का कारोबार करते हुए 50 करोड़ के आंकडे को पार किया। अब तब यह फिल्म 54.21 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। तकरीबन 45 करोड़ रुपये (प्रचार प्रसार सहित) की लागत से बनी ये फिल्म अब तक करीब 55 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोर चुकी है। सारा अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म सिम्बा के प्रमोशन में व्यस्त है. बॉक्स ऑफिस का आकलन है कि यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब होगी। एक माह पूर्व से ज्यादा पहले इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसने इंटरनेट की दुनिया में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी। और अब इसके जारी हुए दो गीतों ने जबरदस्त धूम मचा दी है।

हाल ही में फिल्म सिम्बा के प्रमोशनल इंटरव्‍यू के दौरान सारा अली खान ने आने वाले दिनों में अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन, किसिंग सीन और बिकीनी पहनने को लेकर अपने विचार रखें। एनबीटी को दिए अपने हालिया इंटरव्‍यू में सारा ने फिल्‍मों मे इंटीमेट सीन, किसिंग सीन और बिकीनी पहनने को लेकर खुलासा करते हुए कहा "मुझे ऐसा लगता है कि मैं अभी भी बहुत ज्यादा नई हूं। अब तक दो फिल्में जरूर पूरी कर ली हैं मैंने, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं नई हूं। मेरे पास काम का कोई तजुर्बा नहीं है, न ही कोई तकनीक है, जिससे मैं कोई फैसला कर सकूं। मेरे पास किसी फैसले के लिए आज भी वही चीज है, जो पहली फिल्म के चुनाव के दौरान थी और वह चीज है कन्विक्शन। अगर आप मुझे किसी भी चीज के बारे में कन्विंस कर सकते हो, फिर चाहे वह आपकी फिल्म की कहानी हो या कुछ भी हो, तो मैं उसी कन्विक्शन पर काम करती हूं। कहने का मतलब है, मैंने कोई फैसला नहीं किया है कि मैं यह करूंगी और यह नहीं करूंगी। बस इतना जरूर जानती हूं कि यदि मैं किसी चीज के बारे में कन्विंस नहीं हूं तो वह काम करना मेरे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है।"

इंटरव्यू के दौरान जब सारा से पूछा कि अगर किसी कहानी से आप कन्विंस होंगी तो बिकीनी पहनने में नहीं हिचकिचाएंगी तो इस जवाब देते हुए उन्होंने कहा अगर आप मुझसे यही सुनना चाहते हैं तो मैं कहूंगी मुझे सचमुच पता नहीं है। मुझे लगता है हर चीज उतनी ही उचित है, जितनी जरूरत होती है, ऐसा मुझे लगता है। मैं अभी ऐक्टर से ज्यादा दर्शक हूं बहुत सी फिल्में देखती आई हूं, जो चीज हमें बहुत जारिंग लगती है, वही बहुत खूबसूरत भी लगती है, ऐसा रियल लाइफ में भी होता है। खबरों की मानें तो अमृता सिंह नहीं चाहती कि सारा फिल्मों में बिकीनी पहनें। उनका मानना है सारा को बिकीनी पहनकर नहीं बल्कि ऐक्टिंग से अपनी पहचान बनानी चाहिए।

बता दें कि सारा अली खान और रणवीर सिंह स्टारर 'सिम्बा' 28 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा सिद्धार्थ जाधव और आशुतोष राणा भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।