नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। दूसरी फिल्म से रिलीज डेट टकराने की वजह से कई बार अय्यारी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। फिर फिल्म की कहानी पर विवाद हुआ जिस पर सेना ने आपत्ति जताई। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म में कुछ संशोधनों की मांग की गई थी जिसके बाद सेंसर बोर्ड फिल्म सर्टिफेकेशन ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया जिसके बाद फिल्म को आज यानि 16 फरवरी को देशभर में रिलीज किया जा चूका है लेकिन पाकिस्तान में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' को रिलीज नहीं करेंगे और इसकी वजह है फिल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना।
जैसे की हम सब जानते है फिल्म को कश्मीर के सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविरि में फिल्माया गया है, यह वही जगह है, जहां हाल ही में हमला हुआ। इससे पहले भी 'एक था टाइगर', 'बेबी', 'नाम शबाना', 'रुस्तम', 'टाइगर जिंदा है' जैसी तमाम फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया।
अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया जाता। फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा गुरु और संरक्षक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
वही फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारें में बात करें तो बॉक्स ऑफिस इस फिल्म को लेकर खासा आशान्वित नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन अच्छी ओपनिंग लेते हुए 8 से 10 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। प्रथम वीकेंड 30 से ऊपर जाने का अनुमान है।