‘वो कौन थी’: अक्षय नहीं यह कपूर निभा सकता हैं मनोज कुमार की भूमिका

बॉलीवुड में इन दिनों बड़ी तेजी से उभर रहे क्रिआर्ज एन्टरटेनमेंट ने 60 के दशक की कुछ बेहतरीन फिल्मों के रीमेक अधिकार प्राप्त करके उन्हें फिर से बनाने का कार्य शुरू किया है। इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर ‘फन्ने खाँ’ बनाने में व्यस्त यह स्टूडियो जहाँ नरगिस दत्त की क्लासिक फिल्म ‘रात और दिन’ का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर यह स्टूडियो 1964 की बेहतरीन फिल्म ‘वो कौन थी’ का रीमेक बनाने जा रहा है। इस फिल्म के रीमेक अधिकार उन्होंने गत दिनों निर्माता एन.एन.सिप्पी से खरीद लिए हैं।

यह फिल्म अपने बेहतरीन गीत संगीत के लिए आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है। मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध इसके दो गीतों—‘नैना बरसे रिमझिम रिमझिम’ और ‘लग जा गले से फिर ये हसीं रात हो न हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो’ को सुनते हुए उस दौर में खो जाता है। इन दोनों गानों को लता मंगेशकर ने गाया था।

वो कौन थी’ में मनोज कुमार और साधना का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था। इसमें साधना ने दोहरी भूमिका निभाई थी। क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर इसका रीमेक बनाने जा रहे हैं, जो मनोज कुमार को समर्पित होगा। खबर है कि मनोज कुमार के किरदार के लिए शाहिद कपूर को फाइनल किया गया है। हालांकि पहले इस किरदार के लिए अक्षय कुमार का नाम सामने आ रहा था।

प्रेरणा ने कहा, हमने रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, साथ ही इन गीतों के अधिकार भी प्राप्त कर लिए हैं। हम गीत के बारे में सोच रहे हैं। ये दोनों गीत ‘वो कौन थी’ की रीढ़ है। फिल्म के इन दोनों गीतों के बिना कल्पना नहीं की जा सकती है।

इस फिल्म में मनोज कुमार का किरदार काफी प्रभावी था। अब सवाल ये है कि इस फिल्म में मनोज कुमार की जगह कौन लेगा। मिड डे के हवाले से खबर है कि अभिनेता शाहिद कपूर इसमें मनोज कुमार की जगह ले सकते हैं। शाहिद कपूर इस वक्त भी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे हैं।

नायिका की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम की चर्चा चल रही है। वे इन दिनों क्रिआर्ज की तीन फिल्मों फन्ने खाँ, रात और दिन और जैसमीन के लिए अनुबंधित हैं। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम की भी चर्चा हो रही है।

1964 में आई यह फिल्म साइकलॉजिकल थ्रिलर है जिसके निर्देशक राज खोसला और प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी थे। इस फिल्म की कथा पटकथा ध्रुवा चटर्जी ने लिखी थी। हालांकि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि फिल्म की कास्टिंग का काम किया जा रहा है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी अगर ऐसा होता है।