दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में क्रिसमस के मौके पर 21 तारीख को शाहरुख खान की बहुप्रीतिक्षित फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशक आनन्द एल.राय ने निर्देशित किया है। यह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अब तक की सबसे प्रयोगात्मक फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने बौने आदमी की भूमिका निभाई है। उनसे पहले इस फिल्म को परदे पर कमल हासन और अनुपम खेर निभा चुके हैं और अभिनेता रितेश देशमुख अपनी आगामी फिल्म में बौने के रूप में नजर आने की तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सहायक भूमिका निभायी है। ‘जीरो’ के साथ पहले हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म ‘एलिटा’ प्रदर्शित होने वाली थी, मगर अब वो 2019 की फरवरी में रिलीज होगी। इसके बाद कहा गया कि 21 दिसम्बर को दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ का प्रदर्शन होगा। लेकिन अब यह फिल्म भी कल शुक्रवार अर्थात् 14 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस तरह से शाहरुख खान के सामने कोई दूसरी फिल्म नहीं है। हॉलीवुड फिल्म ‘एलिटा’ को रॉबर्ट रॉड्रिग्ज ने निर्देशित किया है, जबकि ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी कालजयी फिल्में बनाने वाले जेम्स कैमरून ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
‘जीरो’ के लिए हॉलीवुड का खतरा तो टल गया लेकिन उसके सामने आ रहा बॉलीवुड का खतरा नहीं टला है। प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद ही शाहरुख खान को बॉलीवुड फिल्म ‘सिम्बा’ से बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब रोहित अजय देवगन और शाहरुख खान को छोडक़र किसी अन्य सितारे के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हो रहे हैं।
रोहित शेट्टी, रणवीर और सारा अली खान (Sara Ali Khan) तीनों ही पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। मूल रूप से यह तमिल फिल्म ‘टेम्पर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है जिसमें जूनियर एन.टी.आर. ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस एक्शन फिल्म को लेकर भी काफी हाइप है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच स्क्रींस की संख्या को लेकर कॉम्पटीशन की सम्भावना जताई जा रही है।
और अगर बात करें क्रिसमिस के मौके पर अब तक प्रदर्शित हुई फिल्मों की तो इन प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों ने आय के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या शाहरुख खान की फिल्म इस मौके पर प्रदर्शित होकर आय का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इन रिकॉर्ड्स को तोडऩे में कामयाब होती है या फिर यह एक सामान्य फिल्म बन कर रह जाती है।
आइए डालते हैं एक नजर इस मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्मों के कारोबार पर—1. 28 दिसम्बर 2017—टाइगर जिंदा है—339.16 करोड़ का कारोबार
2. 23 दिसम्बर 2016—दंगल—387.19 करोड़ का कारोबार
3. 18 दिसम्बर 2015—दिलवाले और बाजीराव मस्तानी—दिलवाले 148 करेाड, बाजीराव 184 करोड़ का कारोबार
4. 19 दिसम्बर 2014—पीके—339.50 करोड़ का कारोबार
5. 26 दिसम्बर 2014—उंगली—5.6 करोड़ का कलेक्शन करके फ्लॉप रही थी।
6. 20 दिसम्बर 2013—धूम 3—280.25 करोड़ का कारोबार
प्रदर्शित सात फिल्मों में से एक मात्र उंगली ऐसी रही थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सेहरा बांधना पड़ा था।