आनंद एल राय के निर्देशन और शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज करके शाहरुख खान ने Eid Mubarak की बधाई दी है। शाहरुख ने सलमान खान की सरप्राइज एंट्री दी है।
ईद के मौके पर बादशाह खान ने ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' के टीजर में सलमान खान की एंट्री देखकर हर कोई हैरान रह गया। सलमान खान के इस एंट्री पर शाहरुख के फैन्स और भी खुश हो गये हैं। टीजर रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में यह वायरल हो गया है। ट्विटर पर जीरो के टीजर के लिए फैंस के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
जीरो का टीजर रिलीज हो गया है और बौने शाहरुख के साथ सलमान खान ईद पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शाहरुख खान सलमान खान के गोद में बैठकर डांस भी कर रहे हैं। आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में सलमान खान ईद के मौके पर स्पेशली इस गाने के लिए कैमियो का रोल कर रहे हैं। सलमान के साथ शाहरुख खान ऐसी एंट्री करेंगे किसी को विश्वास नहीं था। फिलहाल टीजर के शुरुआत में ही सलमान खान की शानादार एंट्री करवाई गई है। रिंग में उतरे बौने शाहरुख के बाद पीछे सलमान खान की एंट्री होती हैं।
टीजर के शुरुआत में यह अनाउंस होता है, 'मैं अकेला ही चला था मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया... पर यहां न बंता है न संता, और यहां है जनता... और जनता को इंतजार है उसका, जो कूल है हॉट है, जो क्या क्या वॉट नॉट है... गेट रेडी दिल जिगर और जान... फुल ऑन मोस्ट लवेबल मेहमान दबंगों की पहचान... टाइगरों की शान... इस बार की ईद का पूरा चांद... सलमान खान'
सलमान खान के इस एंट्री पर शाहरुख के फैन्स और भी खुश हो गये हैं। टीजर रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में यह वायरल हो गया है। बता दें कि इस फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं। यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।