आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही आनन्द एल राय निर्देशित और शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘जीरो’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एकल और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों स्तरों पर टिकटें अग्रिम बुक की जा रही हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग को लेकर दर्शकों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इस बात का सबूत उस वक्त मिला जब यह समाचार लेखक स्वयं रविवार की शाम को जयपुर के सुप्रसिद्ध छविगृह राजमंदिर में इसकी अग्रिम बुकिंग कराने पहुँचा जहाँ टिकट खिडक़ी पर टिकट देने वाले ने इसकी एडवांस टिकट देने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि अभी तक किसी भी दर्शक ने ‘जीरो’ की टिकट अग्रिम में नहीं मांगी है। हालांकि बाद में उन्हें यह टिकट दे दी गई।
एडवांस बुकिंग की घोषणा स्वयं शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी। उन्होंने इस बारे में बड़े ही रोचक अंदाज में फैन्स को जानकारी दी। फिल्म के लिए टिकट बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। बुकिंग की शुरुआत शाहरुख ने अपने किरदार बउआ सिंह के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए की।
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘भाई, बउआ सिंह सुबह से इसी सोच में हूं कि तुम्हें क्या गिफ्ट दूं! तुमने मेरे बर्थडे पर सभी को बउआ गिफ्ट किया था, तो तुम्हारे बर्थडे पर मेरी तरफ से जीरो के लिए बुकिंग ओपन होती है।’
इस ट्वीट पर बउआ सिंह ने भी रीट्वीट कर रिप्लाई किया, ‘सिंपल तो है खान साहब। आपके बर्थडे पर हमने बउआ सिंह गिफ्ट किया था। बउआ सिंह के बर्थडे पर आप शाहरुख खान गिफ्ट कर दो! इतनी दुआ कर दो हमारे लिए कि जितना प्यार दुनिया ने आपको दिया है बस उतना ही हमें भी मिल जाए।’
ज्ञातव्य है कि शाहरुख खान का जन्म दिन 2 नवंबर को आता है। इस दिन फिल्म ‘जीरो’ की टीम ने किरदार बउआ सिंह के किरदार का सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया था। इस किरदार को शाहरुख ही फिल्म में निभा रहे हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘जीरो’ में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं। हिन्दी सिनेमा में बौने के रूप में इससे पहले कमल हासन (अप्पू राजा) और अनुपम खेर (जानेमन) में नजर आ चुके हैं। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।