जीरो: ‘बउवा’ ने दिया चौंकाने वाला बयान, असफलता से डरे हुए हैं

तीन बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान काफी उत्साहित हैं। लेकिन वे एक बात से डरे हुए भी हैं, जिसने उनको बेचैन कर दिया है। शाहरुख खान सलमान खान की रेस-3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बॉक्स ऑफिस कारोबार को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। इस बात ने उन्हें अपनी फिल्म ‘जीरो’ के कारोबार को लेकर भी डरा दिया है। इस वर्ष दर्शकों ने सलमान खान और आमिर खान को पूरी तरह नकार दिया था। अपनी फिल्म के कारोबार को लेकर हाल ही में उन्होंने अपने ये विचार एक पोर्टल के सामने व्यक्त किए।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बातचीत के दौरान यही शंका जाहिर कर दी। उन्होंने कहा, ‘देखिए मैं ये नहीं बदल सकता और अगर मैं कुछ नहीं बदल सकता तो मैं इसके बारे में क्यों सोचूं। अगर लोगों को लगता है कि जीरो मेरे लिए बहुत जरूरी है तो ये उनकी भावना है। भगवान बचाए लेकिन अगर ये फिल्म काम नहीं कर पाई तो फिर क्या होगा। तो शायद मुझे अगले 6-10 महीने तक काम नहीं मिलेगा।’ हालांकि शाहरुख खान ने साफ किया कि इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें अपने काम पर यकीन नहीं है। अभिनेता ने कहा, ‘लेकिन अगर मैं ऐसा सोचूं कि मेरा काम अच्छा है तो मुझे काम मिलता रहेगा।’ शाहरुख ने माना कि बॉक्स ऑफिस जरूरी है। लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी उनके लिए ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा, ‘कारोबारी दुनिया फिल्म के बिजनेस के बारे में एक अलग राय रखती है और वो उस लिहाज से सही भी है। मैं देखता हूं कि इस फिल्म की स्टोरी क्या है और इसमें क्या नयापन है। ये मेरे लिए ज्यादा जरूरी है।

फिल्म जीरो, चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, जिसे शाहरुख खान ने निभाया है। कहानी बौने की है और उसे मिलने वाले ताने बड़े। वो कुछ करना चाहता है और इस बात से बेफिक्र कि नाम कमाने की राह में कहीं कद आड़े न आ जाए।

जीरो इमोशनल और मसाला कांसेप्ट होने के साथ हाई टेक्नीकल फिल्म है, जिसके जरिये शाहरुख खान को बौने के किरदार में दिखाया गया है। इस फिल्म में वीएफएक्स भरपूर इस्तेमाल किया गया है। अमेरिका में लंबे समय तक शूटिंग की गई है। इन सबको मिला कर फिल्म का बजट 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। शाहरुख खान के अपनी इस फिल्म के वितरण अधिकार 100 करोड़ में बेचे हैं और साथ ही इसके सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल अधिकारों को भी 100 करोड़ में बेचा गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इसके ओवरसीज राइट भी 40 करोड़ में बेचे हैं। इस तरह से उन्होंने अपनी 200 करोड़ की लागत को निकालने के साथ-साथ 40 करोड़ का मुनाफा भी कमा लिया है।

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म यू सर्टिफिकेट दिया है। अर्थात् इसे छोटे बच्चे से लेकर बुर्जुग तक देख सकते हैं। फिल्म की अवधि 2 घंटा 43 मिनट है। आजकल इतनी लम्बी फिल्में बनती नहीं हैं लेकिन आनन्द एल राय ने अपने कथानक के साथ किसी प्रकार का तालमेल नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 4200 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया जाएगा। आधिकारिक रूप से अभी इसकी स्क्रीन्स की संख्या की घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेते हुए 25 से 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान शुरू से ही उत्साहित रहे हैं। उनके लिए बौने का रोल करना चैलेंजिग रहा था। कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी।