शाहरुख खान Shah Rukh Khan की आने वाली फिल्म 'ज़ीरो Zero' के ट्रेलर लॉन्च में बस 1 ही दिन बाकी है और इसलिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' रिलीज को पूरी तरह से तैयार है और दिवाली से ठीक पहले फिल्म 'जीरो' के 2 पोस्टर Zero Poster Release जारी किए गये हैं। कुछ महीनों पहले आए फिल्म के टीज़र ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया था और अब 'ज़ीरो' कुछ और पोस्टर्स आएं है, जिनके बाद मानों इंटरनेट पर 'आग' ही लग गई है। शाहरुख खान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसके दो पोस्टर जारी किये हैं और उनके अलग-अलग कैप्शन लिखे हैं। एक पोस्टर में जहां शाहरुख कैटरीना Katrina Kaif के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में अनुष्का के संग खिलखिलाते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ के साथ वाला पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया और लिखा- सितारों के ख्वाब देखने वाले, हमने तो चांद को करीब से देखा है। इस पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस पोस्टर से साफ हो जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान ने बौने का किरदार निभाया है। वहीं शाहरुख खान ने एक और पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों पोस्टर्स से कटरीना और अनुष्का के कैरक्टर्स के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल रही है। चूंकि अनुष्का वीलचेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं, तो हो सकता है कि वह फिल्म में फिजिकली चैलेंज्ड हों, वहीं कैटरीना फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगी। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद लाल एल राय ने भी एक पोस्टर जारी किया है और उसका कैप्शन भी लिखा है। डायरेक्टर आनंद एल. राय ने लिखा- 'जिंदगी में दुख रहने के कई कारण हैं, लेकिन खुश रहने के लिए बस एक ही वजह है... जब कोई प्यार से कहे कि हंस दो, तो हंस दो... मेरी कहानी का हंसता हुआ चेहरा...' बता दें कि फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म 'जीरो' है, फिल्म का आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें शाहरुख खान बौने के रोल में हैं।