शाहरुख खान की अगली फिल्म रिवेंज ड्रामा, ‘बाजीगर’ जैसी!

बॉलीवुड के गलियारों में तेजी से एक समाचार फैल रहा है कि सलमान खान के लिए ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ लिखने वाले कथा-पटकथाकार के. विजयेन्द्र प्रसाद ने एक कहानी शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखी। इस कहानी को उन्होंने शाहरुख खान को सुनाया है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि शाहरुख खान ने कहानी पर अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह एक रिवेंज ड्रामा (बदले की कहानी), कुछ वैसी ही जैसी 25 साल पहले अब्बास मस्तान की फिल्म ‘बाजीगर’ की थी, जिसने शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘बादशाह’ बनाया।

‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाहुबली’ के बाद के. विजयेन्द्र प्रसाद की माँग बॉलीवुड में काफी बढ़ गई है लेकिन सलमान खान के साथ सफल फिल्म देने के बावजूद पिछले तीन वर्षों में उनकी कोई भी फिल्म हिन्दी सितारे के साथ शुरू नहीं हो पायी है। गत वर्ष उन्होंने सन्नी देओल, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर के लिए भी फिल्म की पटकथायें तैयार की थी। इन फिल्मों के लिए अजय देवगन को छोडक़र सभी सितारों ने हामी भरी थी लेकिन किसी की कोई फिल्म शुरू नहीं हो पायी।

अजय देवगन को लेकर जो कथा लिखी गई थी, वह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर थी, जिसे करने से अजय देवगन ने स्पष्ट इंकार कर दिया था। वहीं दूसरी सन्नी देओल को लेकर लिखी गई देशभक्ति और एक्शन से सराबोर फिल्म के लिए सन्नी ने हामी भर दी थी लेकिन फिर अचानक से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार की राउडी राठौर-2 और अनिल कपूर की नायक रिर्टन्स को लेकर हुआ है।

हालांकि जब से अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के सामने से अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को दो सप्ताह के लिए आगे सरकाया है तब से फिजाओं में इस बात की बयार बह रही है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करेंगे जो अक्षय कुमार के साथ ‘राउडी राठौर-2’ ही होगी। ऐसा ही अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक-2’ को लेकर है। कहा जा रहा है कि दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्देशक शंकर अभी अपनी फिल्म ‘2.0’ में व्यस्त हैं, जिसके चलते वे के.विजयेन्द्र प्रसाद की इस पटकथा पर गौर नहीं कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि लगभग एक दशक पूर्व अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल को लेकर निर्देशक शंकर ने ‘नायक’ बनायी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस भारी सफलता प्राप्त की थी।

शाहरुख खान इन दिनों आनन्द एल.राय की फिल्म ‘जीरो’ में व्यस्त हैं, जो इसी वर्ष क्रिसमस के मौके पर 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। हो सकता है ‘जीरो’ को पूरा करने के बाद शाहरुख खान के. विजयेन्द्र प्रसाद लिखित इस रिवेंज ड्रामा पर गौर करें। वैसे भी शाहरुख खान को इन दिनों एक अदद हिट की जबरदस्त जरूरत है।