आमिर की फ‍िल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने तोडा 'दंगल' का रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाए 175 करोड़

बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मनमाफिक कारोबार करने में असफल रही हो लेकिन चीन में इसने रिलीज होते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई करने वाली सीक्रेट सुपरस्टार ने पहला वीकेंड खत्म होते-होते दंगल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्‍टार ने चीन के बॉक्‍स ऑफ‍िस पर तहलका मचा द‍िया है। सीक्रेट सुपरस्‍टार ने पहले तीन द‍िन में 175 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है।

ऐसे में टाइगर जिंदा है की सक्‍सेस एंजॉय कर रहे सलमान खान की बजरंगी भाईजान के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यह फ‍िल्‍म 2 मार्च को चीन में रिलीज होने जा रही है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को उतना अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला था, इसने यहां केवल 64 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन चीन के बॉक्‍स ऑफ‍िस पर फ‍िल्‍म धमाल कर रही है। सीक्रेट सुपरस्टार ने पहला वीकेंड खत्म होते-होते दंगल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

वही आमिर की फिल्म दंगल की बात करें तो इस फिल्म ने चीन में र‍िलीज के पहले तीन दिनों में 72.68 करोड़ का कारोबार किया था। ट्रेड एक्‍सपर्ट्स का कहना है क‍ि सीक्रेट सुपरस्टार की चीन में इतनी अच्छी कमाई की बड़ी वजह दंगल के बाद वहां आमिर खान की बढ़ी पॉपुलैरिटी है। वैसे दंगल ने चीन में 1200 करोड़ की कमाई की थी। अब देखते हैं क‍ि क्‍या सीक्रेट सुपरस्‍टार के साथ आमिर अपने लिए नया रिकॉर्ड बना पाते हैं नहीं !