अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ अधर में लटक गई है। इस फिल्म का निर्माण रोक दिया गया है, क्योंकि इसके निर्माता ने इस फिल्म से हाथ खींच लिया है। फिल्म का निर्माण एकता कपूर कर रही थीं। कभी करण जौहर अपने बैनर से सारा अली खान को पेश करना चाहते थे लेकिन अमृता सिंह ने उनके आगे अपनी मित्र एकता कपूर को तवज्जो दी और अब वह भी धोखा दे गई हैं।
बॉलीवुड के गलियारों में अब इस बात को लेकर चर्चा है कि निर्माता निर्देशक दिनेश विजन अपनी आगामी फिल्म ‘हिन्दी मीडियम-2’ के जरिए सारा अली खान को पेश करने जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि दिनेश विजन सारा अली खान के पिता सैफ अली के अच्छे दोस्त रह चुके हैं। उनके साथ मिलकर उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्माण किया है।
गत वर्ष आई अभिनेता इरफान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर की फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त करने के साथ ही कई पुरस्कार भी अपनी झोली में डाले थे। हाल ही में चार दिन पूर्व इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग अगस्त माह से शुरू की जाएगी। फिल्म में 15 साल का लीप लिया जाएगा और इस बार इरफान खान अपनी बेटी की बेहतरीन शिक्षा के लिए बेस्ट कॉलेज में दाखिला दिलाने की जद्दोजहद करते नजर आएंगे।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजन को ऐसा लगता है कि इरफान की बेटी की भूमिका सारा अली से बेहतरीन कोई नहीं निभा सकता। ऐसे में वे अब सारा और अमृता सिंह से मिलने की तैयारियों में हैं। हालांकि अभी तक ‘हिन्दी मीडियम-2’ का निर्देशन कौन करेगा यह तय नहीं किया गया है। पिछली फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था, जिन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म से सबा कमर और बाल कलाकार दिशिता सहगल को भी हटा दिया गया है।