करणी सेना के भारी विरोध के चलते पद्मावत गुरुवार को देश के चार राज्यों को छोडक़र समस्त भारत में प्रदर्शित हो गई। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ अक्षय, ऋतिक तक को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है।
फिल्म निर्माण कम्पनी वॉयकॉम 18 ने जानकारी दी है कि ओपनिंग के दिन इस फिल्म को 10 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह रहा है। भारत में प्रदर्शन के डेढ़ दिन में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘पद्मावत’ विदेशी दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रिय हो गई है। इस फिल्म को 25 जनवरी को आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड और यूके में प्रदर्शित किया गया, जहाँ उसने बम्पर कमाई की शुरूआत की है। इस बात की जानकारी ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है।
तरण आदर्श ने लिखा है, गुरुवार को पद्मावत ने अन्तरराष्ट्रीय बाजार में काफी शानदार शुरूआत की है। आस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.88 करोड़, न्यूजीलैण्ड में 29.99 लाख और यूके में प्रिव्यू स्क्रीनिंग के दौरान इस फिल्म ने 88.08 लाख की कमाई कर ली है। संजय लीला भंसाली की फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है लेकिन लगता है भंसाली की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अब उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी ने उनका नंबर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया और अपील करने लगा कि उन्हें फोन करके गालियां दी जाएं। देखते-देखते यह नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और हर कोई गालियां देने की अपील करने लगा। एक यूजर लिखता है, ‘किसी के पास उस संजय लीला भंसाली का नंबर हो तो सेंड करना साले को समझाना पड़ेगा मान गया तो ठीक वरना अपनी वाली बतानी पड़ेगी फिर जय राजपूताना’ बता दें इस पोस्ट के वायरल होते ही कुछ लोग इसके विरोध में भी आए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ये पोस्ट खबर लिखे जाने तक इस शख्स की फेसबुक वॉल पर नजर आ रही है।
लोग जमकर इस पोस्ट को वायरल कर रहे हैं। बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विवाद फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गया था। पहले भंसाली को थप्पड़ मारा गया और फिर सेट पर आग लगा दी गई थी। फिल्म के लिए बनाए गए लाखों के कॉस्ट्यूम जलकर खाक हो गये थे।