2018: पहली 300 करोड़ी फिल्म, इस तारीख को रिलीज़ होगी 'पद्मावती' उर्फ 'पद्मावत'!

गत वर्ष 1 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' अब तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए दर्शकों के सामने आने को तैयार है। सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित हो चुकी यह फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के आगामी 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की निर्माता कम्पनी ने अब इसे प्रदर्शित करने का मानस बना लिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर भी अफवाहें जोर मार रही हैं कि अक्षय कुमार को इस बात की भनक लग गई है और उन्होंने इसी के चलते अपनी फिल्म 'पैडमैन' को एक दिन पहले अर्थात् 25 जनवरी को प्रदर्शित करने का फैसला लिया है।

पैडमैन को एक दिन पहले प्रदर्शित करने की घोषणा इसकी निर्मात्री टिव्ंकल खन्ना ने की थी। पहले पैडमैन का मुकाबला नीरज पांडे की 'अय्यारी' से होने जा रहा था, लेकिन अब उसका मुकाबला संजय लीला भंसाली की पद्मावती उर्फ 'पद्मावत' (सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद फिल्म का नाम पद्मावत किया गया है) से होने जा रहा है। वैसे भी इस फिल्म के लिए किसी त्यौंहार या नेशनल हॉलीडे की आवश्यकता नहीं है। 'पद्मावत' अपने आप में इतनी सशक्त है कि वह जब भी प्रदर्शित होगी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा-ए-आम हो रही है कि संजय लीला भंसाली ने सेंसर बोर्ड द्वारा गठित इतिहासकारों की टीम के समस्त सुझावों को मान लिया है, जिसके चलते उन्होंने न सिर्फ फिल्म का शीर्षक बदला है अपितु दीपिका पादुकोण पर फिल्माये गए 'घूमर' नृत्य को भी फिल्म से हटा लिया है। इतिहासकारों की टीम ने कहा था कि इस गीत को फिर से पात्र की गरिमा के अनुसार फिल्माया जाए, जो शायद भंसाली को ठीक नहीं लगा, जिसके चलते उन्होंने इसे हटाने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली लिखित निर्देशित इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो ने किया है, जिसने पर इस 200 करोड़ रुपये की लागत लगाई है। हालांकि यह फिल्म प्रदर्शन पूर्व सैटेलाइट, म्यूजिक व मोबाइल अधिकारों के जरिये पहले ही 175 करोड़ वसूल चुकी है। ऐसे में उसे अब सिर्फ लागत के 25 करोड़ निकालने जो वह निश्चित रूप से प्रदर्शित दिन ही वसूल लेगी। इसके बाद आने वाली समस्त आय इस फिल्म का मुनाफा होगा।