'पद्मावत' अब 25 को नहीं इस तारीख को होगी रिलीज़, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर हर जगह विरोध हो रहा है। कल तक हरियाणा, मध्यप्रदेश में फिल्म के विरोध को लेकर काफी ज़ोरों पर था। हालांकि, महाराष्ट्र और गोवा में इस फिल्म को हरी झंडी मिली है। इस फिल्म को लेकर करनी सेना ने तो अपना आन्दोलन ज़ारी रखा है। वो हर हालत में इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहते है। इस विरोध के चलतें एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म अब 25 जनवरी को रिलीज नहीं होगी। मिड डे की खबर के मुताबिक, फिल्म 'पद्मावत' अब 25 नहीं बल्कि 24 को रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला किया है। मुंबई के GA मल्टीप्लेक्स के मालिक मनोज देसाई ने एक इंटरव्यू में बताया, 'पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होगी जबकि पद्मावत को एक रात पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा। डिस्ट्रिब्यूटर्स ने 24 जनवरी को शाम 9.30 बजे फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। ये शो पेड प्रिव्यू होगा। ये एक स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। ये सिर्फ मेरे ही थिएटर में नहीं बल्कि पूरे देश में रात को ही रिलीज हो जाएगी।'

बता दे, संजय लीला भंसाली की फिल्म पिछले साल एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म को मिले विरोध के कारण यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी है। अब जैसे तैसे करकर फिल्म को कुछ राज्यों में हरी झंडी मिली है। बता दें कि ये फिल्म हरियाणा, राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में बैन है।