‘पद्मावत/वती’ - 2018 की पहली 300 करोड़ी फिल्म, 5 दिन 150 करोड!

अन्तत: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत/वती’ को एकल प्रदर्शित होकर बॉक्स ऑफिस पर व्यापक सफलता प्राप्त करने का मौका मिल गया। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को बैक फुट पर लेकर उन्हें यह मौका दिया है। लगातार चल रहे विरोध स्वरूप इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज नजर आ रहा है उसने इस बात का संकेत दे दिया है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेकर प्रथम 5 दिन में स्वयं को 150 करोड़ी फिल्म साबित करने में सफल हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस इस बात से आशान्वित नजर आ रहा है कि ‘पद्मावत/वती’ पहले दिन 28-30 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी।

सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद अब इसका पूरे भारत में प्रदर्शित किया जाना सम्भव हो गया है। जो राज्य इसका विरोध कर रहे थे उन्हें सुरक्षा के साथ इसे रिलीज करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अभी तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा के सिनेमाघरों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो पायी है और न ही सिनेमाघरों ने इस बात की घोषणा की है कि उनके यहाँ ‘पद्मावत/वती’ का प्रदर्शन होगा।

मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों का कहना है कि उन्होंने सारा दारोमदार मुम्बई मुख्यालय पर छोड़ दिया है। वहाँ से जिस प्रकार का निर्णय आएगा उसके अनुसार फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा की जाएगी। राजस्थान के दर्शकों को इस फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है। उनकी जिज्ञासा को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि अकेले राजस्थान से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस को 15-20 करोड़ का कारोबार देने में सफल होगी।