संजय लीला भंसाली हालिया प्रदर्शित ‘पद्मावत’ के बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म को छोटे बजट में बनाने का इरादा किया है लेकिन उनकी इस फिल्म को भी निर्माता 200 करोड़ के मेगा बजट में बनाना चाहते हैं।
बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा है कि वॉयकॉम 18 संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म को प्रोड्यूस करने को तैयारी है और उसके लिए उन्होंने पहले से 150 से 200 करोड़ के मध्य का बजट तय कर दिया है। जबकि अभी तक तो संजय लीला भंसाली ने किसी प्रकार की कोई सुगबुगाहट तक नहीं की है कि उनकी आगामी फिल्म किस विषय पर होगी और उस पर अनुमानत: कितना पैसा खर्च होगा।
वैसे यदि पिछले तीन सालों को देखा जाए तो संजय लीला भंसाली चुपचाप नहीं बैठे हैं। उन्होंने ‘रामलीला’ से जो सफर शुरू किया जो ‘पद्मावत’ तक बदस्तूर जारी रहा है। फिल्म प्रदर्शित होने के कुछ माह बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा की है। इसी बात को देखते हुए बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म शुरू करने वाले हैं।
रामलीला की सफलता के बाद इरोस इंटरनेशनल ने ही उनकी दूसरी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को प्रोडूस किया था। इस फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ से टकराव झेलते हुए सफलतापूर्वक 180 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद जब भंसाली ने ‘पद्मावत’ शुरू की तो इरोस इंटरनेशनल ने इसके बजट को देखते हुए अपने हाथ खींच लिए। भंसाली ने पहले 150 करोड़ का बजट मांगा था, इरोस तैयार था लेकिन जैसे भंसाली ने बजट में 50 करोड़ की वृद्धि की, उन्होंने इस फिल्म से हाथ खींच लिया।
ज्ञातव्य है कि इरोस द्वारा निर्मित ‘बाजीराव मस्तानी’ अपनी लागत से सिर्फ 5 करोड़ रुपये ज्यादा ही कमा पायी थी। इस फिल्म को 175 करोड़ में तैयार किया गया था और वसूली हुई सिर्फ 180 करोड़ की। वॉयकॉम 18 ‘पद्मावत’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म निर्मित करना चाहता है जिसके लिए उन्होंने 200 करोड़ तय करने का मानस बनाया है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि भंसाली कितने बजट की माँग करते हैं हो सकता है उनका बजट 250 करोड़ हो तो क्या ऐसे में भी वॉयकॉम 18 उनकी फिल्म निर्मित करेगा। यह एक ज्वलंत प्रश्न है जिसका जवाब वक्त के गर्भ में छिपा है। इंतजार करिये भंसाली की अगली फिल्म का।