आकलन - सफल होकर भी असफल होगी 'पद्मावत', 100 करोड़ का नुकसान, लागत वसूल!!

लंबे समय से विवादों में रही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आगामी 25 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने जा रही है। यहाँ हमने सम्पूर्ण भारत ने कहकर अखिल भारतीय कहा, क्योंकि यह पूरे भारत में प्रदर्शित नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने स्पष्ट तौर पर इस पर बैन लगा दिया है। ऐसी संभावनाएँ व्यक्त की जा रही हैं कि राजस्थान सरकार के निर्णय को देखते हुए भारत के कुछ और राज्यों में इसका प्रदर्शन टल जाए। जिन राज्यों में इसके प्रदर्शन पर तलवार लटकी नजर आ रही है उनमें—मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा और उत्तरप्रदेश—मुख्य हैं।

180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूलने के लिए कम से कम 250 करोड़ का कारोबार करना है। यह लक्ष्य अब आसान नजर नहीं आता है। इन राज्यों में फिल्म के प्रदर्शित न होने से बॉक्स ऑफिस को अमूमन 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की सम्भावना है। बात की जाए राजस्थान की तो प्रदर्शन के बाद यह फिल्म राजस्थान से लगभग 15 से 20 करोड़ के मध्य कमाई करने में सफल होती। अब निर्माता को कम से कम 15 करोड़ का नुकसान होना तय है। इसके साथ ही इसे अक्षय कुमार की पैडमैन से टकराव झेलना पड़ रहा है जिसके चलते सिनेमाघरों और स्क्रीन्स के साथ शोज का बंटवारा होगा। इससे दोनों फिल्मों को आर्थिक नुकसान झेलना होगा।

अभी 25 जनवरी आने में 13 दिन शेष हैं। इस बीच हो सकता है राजस्थान के देखा देखी ऊपर वर्णित राज्य भी अपने यहाँ पर पद्मावत को बैन कर दें। यदि —मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा और उत्तरप्रदेश—में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाती है तो इन छह राज्यों से बॉक्स ऑफिस औसतन 80 करोड़ की कमाई से वंचित रह जाएगा। जिसके कारण पद्मावत की निर्माण संस्था को 100 करोड़ का आर्थिक दंश झेलना पड़ेगा। बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्में सफल होती हैं उन्हें इन राज्यों से 80 से 90 करोड़ की आय प्राप्त होती है। जैसा कि हाल ही में प्रदर्शित हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को मिला है। कहा जा रहा है कि राजस्थान समेत —मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा और उत्तरप्रदेश—से टाइगर जिंदा है ने 125 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है