पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली संजय लीला भंसाली की नई फिल्म पद्मावत अभी भी लगातार रिकॉर्ड तोडने का काम कर रही है। हालांकि उसे बॉक्स आफिस पर अभी पैडमैन, अय्यारी, सोनू के टीटू की स्वीटी और हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर से मुकाबला करना पड़ रहा है। अपने पाँचवें वीकेंड में फिल्म ने भारत में 4.46 करोड़ का कारोबार करके अपने कुल व्यवसाय को 286.24 करोड़ तक पहुँचा लिया है। इसके साथ ही इसने आमिर खान की धूम-3 को पीछे छोड़ दिया है। धूम-3 ने बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ का कारोबार किया था। बॉलीवुड की सातवीं सबसे सफल फिल्म बन गई पद्मावत
भारत में 286.24 करोड़ की कमाई के साथ ही फिल्म पद्मावत ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म धूम 3 की कमाई को पार कर लिया है। फिल्म धूम 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ का कारोबार किया था। अब शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नई फिल्म पद्मावत बॉलीवुड की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे आगे अब केवल बाहुबली 2, दंगल, पीके, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्में हैं। दुनियाभर में कुल मिलाकर 564 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है पद्मावत
पद्मावत न केवल देश में बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी बेहतरीन कमाई कर रही है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के अनुसार संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ने देश में 372 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है और बाकी दुनिया में इसकी ग्रॉस 192 करोड़ हो गई है। जिसको मिलाकर फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 564 करोड़ हो चुकी है।