सलमान खान की आगामी ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म का प्रचार योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। रेस की पिछली दोनों कडिय़ों में अब्बास मस्तान और सैफ अली खान ने अहम् भूमिका निभाई, जबकि निर्माण रमेश तौरानी का ही था। अब पासा पलट गया है फिल्म में सलमान खान का प्रवेश हो गया। न सिर्फ अभिनेता के तौर पर बल्कि वे इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। इसी के चलते सारे निर्णय उनके द्वारा लिए गए हैं। निर्देशक, साथी सितारों का चयन करने के बाद अब इस फिल्म के सैटेलाइट अधिकार भी सलमान खान ने बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी फिल्म रेस-3 को प्रदर्शन से पूर्व ही लाभदायक स्थिति में लाना चाहते हैं। एक स्रोत ने मिड-डे को बताया, ‘सलमान खान की आखिरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) ने सैटेलाइट अधिकारों से लगभग 70 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसे एक बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कीमत बताई गई थी। ‘रेस 3’ का अभिनेता और निर्माता तौरानी इस आंकड़े को दोगुना करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में दोनों की कुछ वार्ताएँ हुई हैं, जिसके बाद दोनों ने फैसला किया है कि रेस-3 के सैटेलाइट अधिकार कम से कम 150 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि इसके अतिरिक्त सलमान खान ने फिल्म के लाभ और सैटेलाइट अधिकारों की आय का प्रतिशत भी लेने का फैसला किया है। इस बारे में जब रमेश तौरानी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’
‘रेस 3’ में सलमान खान के अतिरिक्त जैकलिन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम, ईडी दारूवाला और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं हैं। पिछले छह दिन से सलमान खान एक-एक करके अपने परिवार से दर्शकों को रूबरू करवा रहे हैं।