‘टाइगर...’ के दस करोड़ कमाते ही टूट जाएगा ‘पीके’ का रिकॉर्ड

बॉलीवुड में भाई के नाम से ख्यात सलमान खान की चार सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल मिलाकर 329.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह फिल्म अब पाँचवें सप्ताह में प्रवेश कर गई है। सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी टाइगर से उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले कुछ दिनों में आमिर खान और देश की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो जाएगी।

आमिर खान अभिनीत पीके के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए सलमान खान को 10 करोड़ की आवश्यकता है। पीके का लाइफटाइम कलेक्शन 339 करोड़ है। हालांकि इन 10 करोड़ के लिए सलमान खान को कम से कम 12 दिन का समय मिलना चाहिए। वैसे तो पूरी संभावना इस बात की है कि टाइगर जिंदा है आगामी 26 जनवरी को छठे सप्ताह में भी देश के सिनेमाघरों में दिखायी जाती रहेगी।

19 से 24 जनवरी के मध्य पांच दिन में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो उसका कुल कारोबार 334.75 करोड़ हो जाएगा और शेष 5 करोड़ का कारोबार वह 25 से 30 जनवरी के मध्य करके हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी।

25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ प्रदर्शित होने जा रही है जिसके चलते ‘टाइगर जिंदा है’ की स्क्रीन्स और शोज बेहद सीमित हो जाएंगे। ऐसे में टाइगर का सफर बस कुछ दिनों का है। यदि टाइगर पीके के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देती है तो यह सलमान खान के लिए विशेष रिकॉर्ड होगा।