चीनी बॉक्स ऑफिस China Box Office पर सलमान खान Salman Khan की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को मिले बढ़िया रिस्पॉन्स के बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘सुल्तान Sultan’ को रिलीज़ किया गया लेकिन इस बार भाईजान का जादू चीनी सिने प्रेमियों पर नहीं चला। 'सुल्तान' फिल्म भारत में साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसके ठीक 2 साल बाद इस फिल्म को चीन में रिलीज किया गया। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन जुटा पाने की उम्मीद जताई थी लेकिन चाइना के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का पहले दिन ही बुरा हाल हो गया है। शुक्रवार को चीनी बॉक्स ऑफिस पहुंची इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन साढ़े छह करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने कमाई के मामले में कुछ तेजी दिखाई और दो दिन में कुल मिलाकर 14.38 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। लेकिन ये आंकड़ा बहुत सुकून देने वाला नहीं है ऐसे में देखना होगा कि रिलीज के तीसरे दिन रविवार को फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। अगर फिल्म तीसरे दिन दर्शकों को तेजी से जुटाने में सफल होती है तो पासा पलट सकता है और ये फिल्म सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता का इतिहास दोहरा सकती है। 'सुल्तान' फिल्म को चीन में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है लेकिन पहले दिन के कलेक्शन में इसका कोई भी फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा।
'सुल्तान' फिल्म को चीन में टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' कड़ी टक्कर दे रही है जिसका सीधा असर कलेक्शन पर नजर आ रहा है। 'सुल्तान' फिल्म ने भारत में पहले दिन 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं चीन में पहले दिन इतना कम कलेक्शन कर पाने से सलमान खान के फैंस का दिल जरूर टूट सकता है। ऐसे में अगर ये फिल्म पहले वीकेंड पर बढ़िया प्रदर्शन करने में असफल रहती है तो जल्दी ही रेस से बाहर हो जाएगी और टॉम क्रूज की फिल्म के आगे भारतीय फिल्म को थियेटर से आउट होना पड़ेगा। अब सारी निगाहें रविवार के आंकड़ों पर रहेंगी जो फिल्म के लिए आगे की राह के बारे में रास्ता दिखा सकता है।
‘बजरंगी भाईजान’ की ही तरह सलमान की इस फिल्म ने देश में बंपर सफलता हासिल की थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।