बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ बने सलमान खान पर इस वक्त 600 करोड़ का दांव लगा हुआ है। उन पर लगे हुए 600 करोड़ को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में एक सवाल उभर रहा है। कहा जा रहा है कि क्या यह 600 करोड़ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ बनकर वापस आएंगे या फिर पूरी तरह से डूबत खाते में जाएंगें। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कर कह रहे हैं। इसकी वजह यह है कि पाँच अप्रैल को सलमान खान के 20 साल पुराने काले हिरण मामले में जोधपुर अदालत अपना फैसला सुनाने जा रही है। फैसला आने के बाद ही पता चलेगा कि अदालत सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम को सजा देती है या उन्हें बरी करती है।
आरोपित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 52 के अन्तर्गत दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम छह साल की जेल हो सकती है। न्यायालय जुर्माना भी लगा सकता है। अदालत ने 5 अप्रैल को सभी आरोपितों को अदालत में हाजिर होने को कहा है। सलमान इससे पहले भी मुंबई के हिट एंड रन केस में फंसे हैं और उस दौरान भी सवाल उठे कि अब फिल्मी भविष्य का क्या होगा। यही सवाल एक बार फिर उठता है कि अगर पांच अप्रैल को फैसला सलमान के पक्ष में नहीं जाता तो क्या? ऐसे में बॉलीवुड और ब्रांड बाजार को चिंता करने की जरूरत ज़्यादा पड़ेगी। ये दांव 500 करोड़ से अधिक का है।
इन दिनों सलमान खान रेस-3 में व्यस्त हैं जिस पर 150 करोड़ की लागत लगी है। हालांकि इसका निर्माण रमेश तौरानी के साथ स्वयं सलमान खान भी कर रहे हैं। इसके बाद सलमान खान अपने भाई अरबाज खान की फिल्म दबंग-3 में काम करेंगे। यह इसी साल प्रदर्शित होनी है। सारी तैयारियां पूरी हो गई है। इसकी लागत भी 125 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। इसके बाद सलमान खान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे यह 2019 ईद पर प्रदर्शित होगी। इसका बजट भी 150 करोड़ बताया जा रहा है। सलमान खान को लेकर साजिद नाडियाडवाला किक का दूसरा भाग भी घोषित कर चुके हैं, जो अगले साल क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। यह फिल्म भी 150 करोड़ जैसे बड़े बजट की होगी।
सलमान के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में दो मामले लंबित थे, जिनमें अवैध हथियार (लाइसेंस अवधि समाप्त) रखने का भी मामला था। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था । हालांकि विश्नोई समाज ने इस फैसले के खिलाफ अलग से चुनौती दी है। सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3में वो बरी हो चुके हैं। ये चौथा और आखिरी मुकदमा है। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि सलमान अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह साल तक की सजा हो सकती है लेकिन उन्हें आगे भी अपील करने और अदालत का दरवाजा खटखटाने का पूरा अधिकार रहेगा।