चीन: 8000 सिनेमाई परदों पर बजरंगी भाईजान

हाल ही में चीन में प्रदर्शित हुई निर्माता अभिनेता आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने प्रदर्शन के 3 दिन में उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्म दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद चीन में आमिर खान का डंका बजने लगा है। अभी इस बात को पूरी तरह से विश्व जान भी नहीं पाया था कि चीन में एक और भारतीय सितारे सलमान खान की फिल्म के प्रदर्शन की घोषणा हुई है।

सलमान खान की भारत में ब्लॉक बस्टर हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ दो मार्च से चीन के 8000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इरोज इंटरनेशनल ने इसकी पुष्टि की है। वहाँ पर यह फिल्म चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के दौरान दिखायी जाएगी। भारतीय फिल्मों के लिए चीन एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है। यह ठीक वही स्थिति है जिस तरह से भारत हॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ा बाजार बनकर उभरा था। 90 के दशक में हिन्दी में डब होकर प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ की भारत में सफलता ने हॉलीवुड फिल्मों को नए दौर में पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई थी।

गत वर्ष 9 मई को चीन में प्रदर्शित हुई आमिर खान की दंगल ने वहाँ पर 2000 करोड़ का कारोबार करके एक उपलब्धि हासिल की थी। बजरंगी भाईजान का निर्माण इरोज इंटरनेशनल ने किया है। चीन में फिल्म प्रदर्शन की आधिकारिक घोषणा इरोज इंटरनेशनल की सीईओ ज्योति देशपांडे ने की है। उन्होंने कहा है कि हमारी भारत-चीन की साझेदारी में बन रही फिल्म अभी प्रक्रिया में है। कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान भारत में 17 जुलाई 2015 को भारत के 4200 स्क्रीन्स और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की गई थी। भारत में इस फिल्म ने 320 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह सलमान खान की पहली 300 करोड़ी फिल्म थी।