दक्षिण की एक और ‘बी’ ग्रेड नायिका पर बायोपिक, ऋचा बनेंगी...

गत वर्ष ‘फुकरे रिर्टन्स’ में नजर आई अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक बायोपिक फिल्म करने जा रही हैं, जिसमें वे दक्षिण की बी ग्रेड अभिनेत्री शकीला की जिन्दगी को परदे पर जीवंत करेंगी। यह दूसरा मौका है जब बॉलीवुड में दक्षिण भारत की बी ग्रेड नायिका की बायोपिक बनाई जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व एकता कपूर ने दक्षिण भारत की सनसनी सिल्क स्मिता की जिन्दगी ‘डर्टी पिक्चर’ के नाम से परदे पर उतारा था, जिसमें विद्या बालन ने केन्द्रीय भूमिका अभिनीत की थी। विद्या बालन के अभिनय के चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, फुकरे रिर्टन्स, गोलियों की रासलीला रामलीला और मसान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी ऋचा हाल ही में वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में नजर आई थी। अब खबर आ रही है कि ऋचा साउथ इंडियन फिल्मों की मशूहर अभिनेत्री शकीला पर बनने वाली बायोपिक में मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी। शकीला ने दक्षिण की कई बीग्रेड फिल्मों के जरिए एक दौर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी।

शकीला केरल से थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई वयस्क फिल्मों में काम किया। 1990 के दशक में शकीला खासी पॉपुलर भी थी। इस बायोपिक में शकीला के 16 वर्ष की आयु में फिल्म उद्योग में कदम रखने के समय से उनके पूरे जीवन की कहानी दिखाई जाएगी।

ऋचा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि यह फिल्म 1990 के दशक से मलयालम सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध कलाकार में से एक शकीला की कहानी है, जिन्होंने फिल्म जगत में काफी प्रसिद्धि हासिल की। उनके प्रशंसक एशिया भर में फैले थे और उन्होंने एक महिला कलाकार के रूप में धूम मचाई जो उस दौर में आम बात नहीं थी।

उन्होंने कहा फिल्म की पटकथा रोमांचक है और इसकी कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म की तैयारी जल्द शुरू हो जाएगी और इसकी शूटिंग अप्रैल या मई के अंत से शुरू होगी। इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। आगामी सप्ताह ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसे फरहान अख्तर ने निर्मित किया है।