इन कारणों की वजह से देखी जायेगी ‘अक्टूबर’, पहले तीन दिन 25 करोड़

ट्रेलर जारी होने के बाद से दर्शकों में जिज्ञासा का विषय बन चुकी शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ कल 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। तीखी गर्मी से अचानक मौसम में आए बदलाव ने इस फिल्म के लिए दर्शकों को तैयार कर दिया है। शूजित सरकार की पिछली फिल्मों—मद्रास कैफे, विक्की डोनर, पीकू और पिंक—के रिकॉर्ड को देखते हुए इस फिल्म को मीडिया ने बहुत ज्यादा चर्चा में ला दिया है। लेखिका जूही चतुर्वेदी ने इसकी पटकथा लिखने में तीन साल का लम्बा समय लिया है। इन तीन वर्षों में उन्होंने कितनी बार इसका ड्राफ्ट तैयार किया होगा, यह ट्रेलर से साफ झलकता है।

खूबसूरत बनिता संधू

इस फिल्म से बॉलीवुड को आलिया भट्ट के बाद एक खूबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्री बनिता संधू के रूप में मिलने जा रही है। यह उनकी पहली फीचर फिल्म है, जबकि वे 11 वर्ष की उम्र से कैमरे का सामना करती आ रही हैं। कई विज्ञापन फिल्मों में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया है।

संगीत और छायांकन का अहम् योगदान

सशक्त कथा पटकथा और बेहतरीन संवादों से भरी इस फिल्म की सफलता में इसके संगीत और छायांकन का अहम् योगदान रहेगा। फिल्म को तीन संगीतकारों—शांतनु मोइत्रा, अनुपम राय और अभिषेक अरोरा—ने संगीत से सजाया है। शांतनु मोइत्रा का बैकग्राउण्ड म्यूजिक लाजवाब है। फिल्म में पांच गीत हैं और सभी बेहतरीन हैं। विशेष रूप से तनवीर गाजी का लिखा, अनुपम राय का संगीतबद्ध किया और राहत फतेह अली खान की दिलकश आवाज में गाया ‘मेरी रूह करेगी फरियाद, मेरी सांसें फना हो जाएं, तब भी तू मेरे संग रहना, तब भी तू मेरे संग रहना’ श्रोताओं के दिलों में समा जाता है। यह एक असरकारक गीत है, जिसे दर्शक फिल्म देखने के बाद भी गुनगुनाता नजर आएगा।

शिमला, कुल्लू, मनाली की सुन्दरता

अविक मुखोपाध्याय का छायांकन बेहतरीन है। शिमला, कुल्लू, मनाली की सुन्दरता को उन्होंने बड़ी खूबी के साथ अपने कैमरे में कैद किया है। विशेष कर लाँग शाट्स में जिस तरह से उन्होंने झरने के बहते हुए पानी को दर्शाया है। ऊँचाई से गिरता पानी तेजी से धरती की गोद में समाता देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे एक बच्चा अपनी माँ की छाती से चिपक रहा है।

अप्रैल की सुहाती गर्मी में मखमली सर्दी

अप्रैल की सुहाती गर्मी में मखमली सर्दी का अहसास को तैयार शूजित सरकार की ‘अक्टूबर’ को लेकर बॉक्स ऑफिस के पंडित कई अनुमान लगा रहे हैं। फिल्म की शुरूआत 7-8 करोड़ से होगी लेकिन जैसे-जैसे माउथ पब्लिसिटी बढ़ेगी कारोबार दो गुना-चार गुना बढेगा। वैसे उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2018 की दूसरी अप्रत्याशित सफल फिल्म साबित होगी। संभवत यह इस वर्ष की पाँचवी 100 करोड़ी फिल्म होगी।