खिलाड़ियों का खिलाड़ी' अक्षय कुमार से लड़ने वाले अंडरटेकर का सच आया सामने, जिससे थे आप इतने सालों से अंजान

1996 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार WWE के मशहूर रेसलर 'द' अंडरटेकर के साथ फाइट करते नजर आते हैं। ऐसे में एक सवाल दिमाग में एक सवाल हमेशा रहता है कि वह अंडरटेकर असली थे या नकली। चलिए आपको आज इसकी सच्चाई से वाकिफ करवाते हैं। फिल्म के एक सीन में अक्षय , अंडरटेकर से भिड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म में अंडरटेकर का रोल अदा करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि ब्रायन ली थे। ब्रायन ली अंडरटेकर के चचेरे भाई भी है। 26 नवम्बर 1966 को अमेरिका में हुआ था।

ब्रायन ली एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। इस फिल्म में एक ऐसे रेसलर की जरूरत थी, जो अच्छे रेसलिंग स्कील के साथ-साथ अंडरटेकर जैसा दिखे। ली ने इस रोल को न सिर्फ बखूबी निभाया बल्कि स्क्रीन पर पूरे अंडरटेकर ही लगे। शायद यही वजह है कि आजतक फैंस को इस सबसे खतरनाक सीन की असलियत नहीं पता चली। ब्रायन ली एक्सट्रीम चैम्पियनशिप रेसलिंग और फुल नॉनस्टॉप एक्शन रेसलिंग में हिस्सा ले चुके है। उनका रिंग नेम ब्रायन ली है। पूरा नाम ब्रायन ली हैरिस है।