'भोलेनाथ विवाद' के बाद बादशाह ने मांगी माफी, कहा - बदले जाएंगे इस गाने के लिरिक्स

रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज सॉन्ग 'सनक' को लेकर घमासान मच गया, जिसके लिए रैपर को सोशल मीडिया पर माफी तक मांगनी पड़ गई। गाने के लिरिक्स को लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई। दरअसल, बादशाह पर इस गाने पर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगा है। सॉन्ग में भोलेनाथ के नाम का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने बादशाह को लताड़ा। उन्होंने गाने में भोलेनाथ शब्द का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर बादशाह को घेरा और चेतावनी दी कि बदलाव नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज कराएंगे।

गाने पर विवाद बढ़ता देख बादशाह बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी, और कहा कि गाने में बदलाव करते हुए वह पुराने गाने को हटवा देंगे। इंस्टाग्राम पर बादशाह ने पोस्ट किया, 'मेरी जानकारी में आया है कि मेरे रीसेंटली रिलीज गाने सनक से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं कभी भी गलती से भी या जानबूझकर किसी की भावानाओं को आहत नहीं करना चाहूंगा।'

बादशाह ने आगे कहा, 'मैं अपने आर्टिस्टिक कंपोजिशन को बहुत ही पैशन के साथ आप सबके सामने रखता हूं। हालिया घटना के बाद मैंने ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों में बदलाव किया और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने को नए गाने से रिप्लेस किया है ताकि कोई और इससे आहत न हो।'