उत्तरी अमेरिका में ‘बजरंगी भाईजान’ से आगे निकली ‘पद्मावत’

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला जारी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट साबित हो चुकी है वहीं दूसरी ओर उत्तरी अमेरिका में भी इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा है। विशेष रूप से दीपिका पादुकोण को रानी पद्मिनी के रूप में देखकर दर्शक पागल हो रहे हैं।

पद्मावत ने उत्तरी अमेरिका में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को आसानी से पीछे छोड़ दिया है। यहाँ पर पद्मावत सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। ‘पद्मावत’ के आगे आमिर खान की दंगल और पीके हैं। निर्देशक एस.एस. राजामौली की बाहुबली-2 द कन्क्लूजन अभी तक सबसे पहली पायदान है। इस फिल्म के कारोबार को न तो आमिर खान की दंगल तोड़ पाई और न पद्मावत। शनिवार तीन फरवरी तक पद्मावत ने उत्तरी अमेरिका में 8,192,511 डॉलर के कारोबार करने में सफलता पाई है जबकि बजरंगी भाईजान का उत्तरी अमेरिका में लाइफ टाइम कलेक्शन 8,178,001 डॉलर रहा है। अब यह फिल्म उत्तरी अमेरिका में सर्वाधिक कमाई करने वाली तीसरी हिन्दी फिल्म बन गई है।