हकलाने वाली पर चढ़ा एक्शन का बुखार, आगामी वर्ष चलाएंगी लात-घूंसे

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर फार्मूला फिल्मों से इतर ‘हिचकी (Hichki)’ देने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर से परदे पर वापसी करने जा रही हैं। जिस फिल्म से वे वापसी करने जा रही हैं उसमें दर्शकों को उनका हकलाना नहीं दिखेगा, वरन वे कडक़ पुलिस आफिसर के किरदार में नजर आएंगी। आधिकारिक तौर पर प्राप्त समाचारों के अनुसार रानी मुखर्जी अपनी सफल फिल्म ‘मर्दानी (Mardaani)’ के सीक्वल पर काम करने जा रही हैं, जिसे उनके पति आदित्य चोपड़ा निर्मित करेंगे और फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरन करेंगे जिन्होंने ‘मर्दानी’ की पटकथा लिखी थी। मर्दानी-2 को भी इन्होंने ही लिखा है। पिछली फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था।

यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। हिन्दी फिल्म उद्योग में सफल फिल्मों के सीक्वल्स बनाने का प्रचलन काफी पुराना है। हालांकि अब तक जितनी फिल्मों के सीक्वल आए हैं उनमें से कई तो असफल हो गए हैं और कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की है। सफल सीक्वल में सबसे पहला नाम सलमान खान की ‘दबंग’ और अजय देवगन की ‘सिंघम’ का आता है। इसके बाद अक्षय कुमार की फिरोज नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हेराफेरी’, इन्द्र कुमार की ‘धमाल’ और ‘मस्ती’ सीरीज भी फिल्म रही हैं। हालांकि इन्द्र कुमार की ‘मस्ती’ की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। उनकी ‘धमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘टोटल धमाल’ आगामी वर्ष 22 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।

हालांकि पुलिस ड्रामा फिल्मों की बात अलग है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक जितनी भी पुलिस ड्रामा फिल्मों को सीक्वल रिलीज किए हैं, दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है। सलमान खान की ‘दबंग’ सीरीज और अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज इसका सबसे सही उदाहरण है। जब-जब बड़े पर्दे पर चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम लौटकर आए हैं, दर्शकों ने उन्हें खूब सारा प्यार दिया है। इसी सिलसिले में अब रानी मुखर्जी की पुलिस ड्रामा ‘मर्दानी’ भी शामिल होने वाली है।

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि, ‘रानी मुखर्जी बहुत ही जल्द अपनी नई फिल्म मर्दानी 2 लेकर आएंगी। इसका निर्देशन गोपी पुथरन करेंगे, जिन्होंने मर्दानी को लिखा था। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करेंगे। मर्दानी 2 की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और 2019 के अंत में इसे रिलीज किया जाएगा।’

‘मर्दानी 2’ के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने बताया है कि, ‘फिल्म ‘मर्दानी’ हमेशा मेरे दिल की करीब रही है। जब यह रिलीज हुई थी तभी से हर कोई मुझसे यह पूछता आ रहा था कि मैं मर्दानी 2 कब से शुरू करूंगी। मुझे उम्मीद है कि मर्दानी 2 का ऐलान लोगों के होठों पर मुस्कान बिखेर देगा। गोपी ने जबरदस्त स्क्रिप्ट लिखी है और मैं इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए बेकरार हूं।’