शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखी है। दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिसपॉन्स के बाद फिल्म ने पहले दिन में 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म से वीकेंड पर और ज्यादा उम्मीद की जा रही थी। शनिवार को फिल्म ने 38.60 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि फिल्म रविवार को 40 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी और अगर फिल्म संजू ऐसा करने में कामयाब रही तो संजय दत्त की जिंदगी पर बनी ये बायोपिक इस साल के कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
रविवार को हुई कमाई के बारे में ट्वीट करते हुए ट्रे्ड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने रविवार को 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की और ऐसा कर फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। तीनों दिनों की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने अब तक 120.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
संजू ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के दो रिकॉर्ड तोड़ते हुए संजू ने उसे भी अपने नाम कर लिया। सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने एक दिन में 46 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था, जो रणबीर की संजू ने तोड़ अपने नाम कर दिया। वहीं साल 2017 में रिलीज इस फिल्म ने तीन दिन में 114.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन संजू ने ये रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया।