'संजू' : कमाई का आकडा पहुंचा 200 करोड़ के पार, 9वें दिन भी कलेक्शन धुंआधार

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' की बॉक्स ऑफिस पर सुपरफास्ट कमाई जारी है। जहां एक तरफ 'संजू' रणबीर कपूर के बॉलीवुड करियर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी वहीं इस फिल्म ने साल 2018 की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। दूसरे हफ्ते के शनिवार को इस फिल्म का आंकड़ा 237 करोड़ के पार चला गया है। 'संजू' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अभी भी मजबूत है। अब फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9वें दिन करीब 17 करोड़ का कारोबार किया है।

'संजू' फिल्म ने पहले हफ्ते शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रहा। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 13 करोड़ रही। ऐसे में कुल मिलाकर 'संजू' 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' का बजट 100 करोड़ रुपये है। हालांकि फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। समीक्षकों ने 'संजू' को इमोशनल और पॉवरफुल फिल्म करार दिया है। संजू को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है। 'रेस 3' के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट है। भारत के अलावा इसे 65 देशों में रिलीज किया गया है। विदेश में इसे लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।